शादी समारोह : खौलते पानी में गिरने से 7 माह के बच्ची की दर्दनाक मौ'त

शादी समारोह : खौलते पानी में गिरने से 7 माह के बच्ची की दर्दनाक मौ'त

बीकानेर-शादी समारोह में आलू उबालकर रखे गर्म पानी में सात माह की बच्ची के गिर जाने से दर्दनाक मौत होने का समाचार है। साथ ही बच्ची को गोद में लेकर जा रही बालिका भी गंभीर रूप से झुलस गई। पुलिस ने बच्ची का शव परिजनों को सौंप दिया है, जबकि गंभीर रूप से झुलसी बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार यह हादसा गजनेर थाना क्षेत्र के अगनेऊ गांव में हुआ। उस शादी में बीझंरवाली निवासी गौरीशंकर नाई की सात माह की बेटी तनूजा अपनी मां के साथ शादी में हुई थी। ये लोग शादी में मायरा लेकर आए थे। भवन में एक तरफ हलवाई मिठाइयां और भोजन तैयार कर रहे थे। हलवाइयों ने वहां आलू उबालने के पश्चात भगोने में से उनको निकाल लिया था। भगोने में गर्म पानी पड़ा था। उसी दौरान अंकिता तनूजा को अपनी गोद में उठाए वहां से निकली, लेकिन तभी वह लड़खड़ा कर गिर पड़ी। इससे तनूजा उसकी गोद से छिटककर आलू उबालकर रखे गए गर्म पानी वाले भगोने में गिर गई। यह देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने तत्काल दोनों को संभाला और पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर गए। 80 प्रतिशत से अधिक झुलस जाने के कारण तनूजा की इलाज के दौरान मौत हो गई और अंकिता का अभी उपचार चल रहा है। तनूजा की मौत के बाद शादी समारोह में मातम पसर गया।