पंजाबः इस मामले में NIA ने गायक दलप्रीत ढिल्लों और मनकीरत औलख से की पूछताछ

पंजाबः इस मामले में NIA ने गायक दलप्रीत ढिल्लों और मनकीरत औलख से की पूछताछ

चंडीगढ़ः पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में एक के बाद एक कई मामले सामने आ रहे हैं। इस सिलसिले में वीरवार को एनआईए ने पंजाब के दो टॉप पंजाबी सिंगर्स से पूछताछ की। एनआईए की टीम ने पंजाबी गायक दलप्रीत ढिल्लों और मनकीरत औलख से दिल्ली मुख्यालय में कई घंटों तक पूछताछ की। बताया जा रहा है कि एनआईए ने मूसेवाला कत्ल केस के मामले में दोनों गायकों से करीब 4 -5 घंटे तक पूछताछ की।

हालांकि, जरूरत पड़ने पर दोनों पंजाबी गायकों को फिर से पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। पूछताछ के दौरान दोनों गायकों के एलबम और कई अन्य जानकारियां भी मांगी गईं। हाल ही में दो अलग-अलग दिनों में एनआईए ने दोनों पंजाबी सिंगर्स से ये अहम सवाल पूछा था।

बता दें कि मनकीरत और ढिल्लों के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के साथ संबंध पहले भी सामने आ चुके हैं, जिसके बाद गायक मनकीरत औलक को बांबिहा गैंग मूसेवाला कांड के बाद धमकी दी गई थी। गौरतलब है कि एनआईए ने हाल ही में पंजाबी गायक अफसाना खान से भी सिद्धू मूसेवाला के कत्ल को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया था। जिसके बाद अफसाना खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर लाइव हो कर इसके बार में जानकारी दी थी।