पंजाबः बदमाशों ने तेजधार हथियारों से व्यक्तियों पर किया हमला 

पंजाबः बदमाशों ने तेजधार हथियारों से व्यक्तियों पर किया हमला 

लुधियानाः शहर में क्राइम की वारदातों में हो रही बढ़ौतरी से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। वहीं देर रात कैलाश नगर से दो पक्षों में विवाद होने का मामला सामने आया है। जहां चिकन की दुकान करने वाले एक युवक को कुछ बदमाशों ने घेरकर मारपीट शुरू कर दी। पीड़ित के अनुसार इस हमले के दौरान शोर सुनकर उसका भाई मौके पर आया तो बदमाशों ने उसकी गर्दन पर तेजधार हथियार से वार कर दिया। 

जानकारी देते हुए जतिन बहल निवासी शाही मोहल्ला, कुंदनपुरी ने बताया कि उसका इलाके में किसी से पैसों का लेन देन है। उस व्यक्ति ने उससे 30 हजार रुपए लिए थे। काफी समय से वह व्यक्ति पैसे वापस नहीं दे रहा था। जतिन मुताबिक उसने उस व्यक्ति की एक्टिवा स्कूटी चौकी कैलाश नगर में रखवा दी थी। पुलिस को उसने बताया था कि उसने पैसे लेने है जब वह पैसे दे देगा तो उसकी स्कूटी पुलिस वापस कर दे। इसी बात से गुस्साए उस व्यक्ति ने उसके भाई जश्न पर कुछ अज्ञात लोगों के साथ हमला करवाया है। पीड़ित ने कहाकि घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। 

जतिन मुताबिक उसका भाई जश्न दो दिन से डीएमसी अस्पताल में दाखिल है। उसकी आंख में तेजधार हथियार मारा गया है। जश्न की आंख बिल्कुल काम नहीं कर रही। डाक्टरों ने उनसे कहा है कि आंख को खतरा है। जतिन ने बताया कि जब वह जश्न को बचाने गया था तो बदमाशों ने उसके गले पर किरच से वार किया है। वहीं कैलाश चौकी इंचार्ज भजन लाल ने बताया कि हमला करने वालो की पहचान प्रिंयाशू,जतिन, गूल्लू. कार्तिक, पियूष और सिंकदर के रूप में हुई है। जल्द ही मारपीट करने वालों को पकड़ लिया जाएगा। मारपीट करके आरोपियों ने मोबाइल और पर्स भी छीना है।