पंजाब: इंडस्ट्री एरिया में कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग 

पंजाब: इंडस्ट्री एरिया में कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग 

बटाला: औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि दमकल को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियों की मदद ली गई।

जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था। टिब्बा बाजार बटाला निवासी कबाड़ गोदाम के मालिक हर्ष अग्रवाल ने बताया कि वह करीब 4 साल से बटाला के औद्योगिक क्षेत्र में कबाड़ का काम कर रहे हैं। उक्त औद्योगिक क्षेत्र में उनका बड़ा कबाड़ का गोदाम है। उन्होंने कहा कि गोदाम में छत नहीं है, जिसके चलते मंगलवार की रात आसपास के लोगों द्वारा पटाखों से आग लगने से आग लग गई। 

उन्होंने बताया कि आग से करीब 5 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। इसके साथ ही माल ढुलाई के लिए रखे गए 407 वाहनों को भी जला दिया गया है। उन्होंने कहा कि वह इसके अलावा और कोई काम नहीं करते हैं। एक तरह से उनकी रोजी-रोटी छिन गई है और अब परिवार का गुजारा करना मुश्किल होगा।

घटना के बाद मौके पर पहुंचे बटाला फायर ब्रिगेड के अधिकारी सतिंदर सिंह ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि दमकल को काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। आग पर काबू पाने के लिए उन्हें बटाला के साथ-साथ गुरदासपुर और अमृतसर से भी दमकल की गाड़ियां मंगवाई गईं।