पंजाबः ADGP के नाम पर व्यक्ति ने मारी लाखों रुपए की ठगी, देखें वीडियों 

पंजाबः ADGP के नाम पर व्यक्ति ने मारी लाखों रुपए की ठगी, देखें वीडियों 

बठिंडाः पंजाब में नौसरबाजों द्वारा लगातार ठगी मारने के मामले सामने आ रहे है। हाल ही में जिले में पूर्व विधायक के नाम पर ठगी मारने का मामला सामने आया था। वहीं अब एडीजीपी के नाम पर ठगी मारने का मामला सामने आया है। पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ तवाली थाना में मामला दर्ज कर लिया है। दोषी की पहचान सुखविंदर सिंह भुच्चों मंडी के रूप में हुई है। मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी नरिंदर कुमार ने बताया कि उक्त दोषी अभी फरार चल रहा है।

उसके पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस को दी शिकायत के अनुसार पीड़ित का कहना है कि उन्होंने उक्त दोषी को भागू रोड बठिंडा में एक प्लाट का कब्जा दिलवाने के लिए कहा था। इस दौरान दोषी ने उन्हें कहा कि उसकी जान पहचान एडीजीपी साहिब के साथ है। वह प्लाट का कब्जा दिलवा देगा। इस दौरान दोषी ने प्लाट का कब्जा दिलाने के लिए उनसे 2 करोड़ रुपए की मांग की थी। जिस पर पहले 50 हजार रुपए और बाद में एडीजीपी के नाम पर अलग-अलग समय पर 8,75,000 रुपए लेकर ठगी मारी गई।