पंजाबः विजिलेंस के समक्ष पेश होने को लेकर मनप्रीत बादल के वकील का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

पंजाबः विजिलेंस के समक्ष पेश होने को लेकर मनप्रीत बादल के वकील का आया बड़ा बयान, देखें वीडियो

बठिंडाः लैंड अलॉटमेंट केस में फंसे पंजाब के पूर्व वित्तमंत्री मनप्रीत बादल ने विजिलेंस के समक्ष आज विजिलेंस के दफ्तर पेश होना था, लेकिन पता चला है कि बीमार होने के कारण वह विजिलेंस के दफ्तर नहीं पहुंचेंगे। विजिलेंस ने उन्हें सुबह 10 बजे का समय दिया था लेकिन वे अभी तक नहीं पहुंचे हैं। मनप्रीत के करीबियों के मुताबिक उनकी पीठ में दर्द है। तबीयत ठीक न होने की वजह से वह नहीं आएंगे। इस दौरान मनप्रीत बादल के वकील का बड़ा बयान आया है। मनप्रीत सिंह बादल के वकील ने कहा कि मनप्रीत बादल बीमार होने के कारण उनका पीजीआई में ईलाज चल रहा है। इस दौरान मनप्रीत बादल के वकील विजिलेंस के समक्ष पेश हुए। जहां उन्होंने मनप्रीत सिंह बादल का पासपोर्ट विजिलेंस कार्यालय में जमा करवा दिया है।

बता दें कि कुछ समय पहले उन्हें हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत मिली थी। जिसके बाद विजिलेंस ने समन भेजकर जांच में शामिल होने के लिए कहा। वहीं आज उनकी जमानत को लेकर बठिंडा की सेशन कोर्ट में सुनवाई भी होनी है। ऐसे में चर्चा यह भी थी कि अगर मनप्रीत विजिलेंस के आगे पेश हुए और उनकी जमानत मंजूर न हुई तो फिर उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है।

बता दें कि मनप्रीत बादल पर बठिंडा में साजिश के तहत कम रेट पर सरकारी प्लॉट खरीदने का आरोप है। मॉडल टाउन के फेज वन में उन पर 1560 गज के 2 प्लाटों की खरीद में सरकार को 65 लाख का नुकसान पहुंचाने का आरोप है। हालांकि मनप्रीत ने तर्क दिया था कि बठिंडा डेवलपमेंट अथॉरिटी ने ही यह रिजर्व रेट तय किए थे। उन्होंने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।