पंजाबः अमृतपाल सिंह को लेकर खुफिया एजेंसी ने किए अहम खुलासे

पंजाबः अमृतपाल सिंह को लेकर खुफिया एजेंसी ने किए अहम खुलासे

पत्नी की रोजाना करता था पिटाई, जानें दुबई में किसके साथ थे संबंध!

चंडीगढ़ः अमृतपाल सिंह को लेकर इस समय बड़ी खबर सामने आई है। खुफिया एजेंसियों द्वारा कहा जा रहा है कि खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे का मुखी अमृतपाल सिंह नारी विरोधी है। एजेंसी ने खुलासा किया है कि अमृतपाल सिंह अपनी पत्नी को कैद करके रखता था और उसके साथ रोजाना मारपीट भी करता था। खुफिया एजेंसियों ने इनपुट दिए है कि कईं अन्य महिलाओं के साथ भी उसके संबंध थे। खुफिया एजेंसियों द्वारा दी गई एक रिपोर्ट के मुताबिक अमृतपाल दुबई में लग्जरी ज़िंदगी जी रहा था। एजेंसी का कहना है कि अमृतपाल सिंह उस दौरान कोई अमृतधारी सिख भी नहीं था और सिख सिद्धांतों का पालन भी नहीं करता था। जांच एजेंसी ने यह भी पता लगा रही है कि अमृतपाल थाइलैंड क्यों गया था।

यह भी पता लगाया जा रहा है कि थाइलैंड में वह प्रोसिट्यूशन के दलदल में तो नहीं फंस गया था या फिर थाइलैंड में उसकी कोई गर्लफ्रैंड तो नहीं थी। एजेंसी यह भी पता लगा रही है कि थाइलैंड में उसकी दूसरी बीवी तो नहीं है। इन सब मामलों को लेकर एजेंसी जांच में जुट गई है। एजेंसी ने कहा कि अमृतपाल सिंह की वारिस पंजाब दे के सगंठन में किसी भी औरत को शामिल नहीं किया गया है। एजेंसी ने रीना रॉय को लेकर कहा कि वारिस पंजाब दे के सगंठन में दीपू सिद्धू और अमृतपाल सिंह के बीच क्या संबंध थे। इस मामले में रीना रॉय को इजाजत नहीं दी गई थी। अमृतपाल सिंह ने अपनी शादी को विदेश से पंजाब में सैटल करने की रिर्वस माइग्रेशन की उधारण बताया था।

एजेंसी का कहना है कि अगर सच में अमृतपाल का सगंठन नशे के खिलाफ मुहिम चला रहा था तो इस सगंठन में किसी औरत को क्यों नहीं शामिल किया गया। दरसअसल, नशे के मामलों में सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना एक औरत ही करती है। ऐसे में एजेंसियों को लगता है कि अमृतपाल सिंह नशे के खिलाफ उसकी झूठी मुहिम थी। एजेंसियों का कहना है कि अमृतपाल सिंह कभी भी अपने अतीत के बारे मेें बात नहीं करता था क्योंकि उसे लगता था कि उसकी छवि खराब ना हो जाए। जबकि दुबई में उसके ड्रग्स डीलर जसवंत सिंह रोडे के साथ अमृतपाल सिंह के करीबी संबंध थे। जिसका भाई पाकिस्तान से सारी मुहिम को चलाता है। एजेंसियों ने आगे कहा कि अमृतपाल सिंह ने भारत आने के बाद वह धार्मिक के जरिये सामने आया जोकि उसकी छवि के बिल्कुल विपरित है।