पंजाबः रिश्वत लेने और पंचायत फंडों में हेराफेरी के आरोप में PUNSU का इंस्पेक्टर गिरफ्तार

पंजाबः रिश्वत लेने और पंचायत फंडों में हेराफेरी के आरोप में PUNSU का इंस्पेक्टर गिरफ्तार
पंजाबः रिश्वत लेने और पंचायत फंडों में हेराफेरी के आरोप में PUNSU का इंस्पेक्टर गिरफ्तार

चंडीगढ़ः मुख्यमंत्री भगवंत मान के आदेशों पर भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत विजीलेंस की टीम ने पनसप के इंस्पेक्टर को काबू किया है। विजिलेंस ब्यूरो ने बरनाला में तैनात पनसप के इंस्पेक्टर रमन गौड़ को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक अन्य मामले में पटियाला के गांव अजनौदा खुर्द के पूर्व सरपंच को पंचायत फंडों में 5.70 लाख रुपये की हेराफेरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।