पंजाबः युवक की मौ+त को लेकर किसानों ने किया हाईवे जाम, देखें वीडियो

पंजाबः युवक की मौ+त को लेकर किसानों ने किया हाईवे जाम, देखें वीडियो

लुधियानाः खौनरी बॉर्डर पर बीते दिन बठिंडा के रहने वाले शुभकरण की मौत को लेकर आज किसानों ने जालंधर-दिल्ली हाईवे सुबह 3 घंटों के लिए जाम करने का ऐलान किया है। जिसके चलते भारी संख्या में किसान हाईवे पर धरना लगाकर बैठ गए है। ऐसे में पुलिस की ओर से रूट डायवर्ट कर दिया है। जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर किसानों ने दिल्ली कूच का प्रोग्राम 2 दिन के लिए स्थगित कर दिया है।

दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन कादिया के अध्यक्ष हरमीत सिंह कादियान ने बताया कि दिल्ली कूच के समर्थन में नहीं है मगर किसानों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ व आवाज बुलंद करवा करेंगे। इससे पहले सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक हाईवे जाम किया जाना था, लेकिन लोगों की परेशानी को देखते हुए अब यह समय सुबह 11 बजे से 2 बजे तक कर दिया गया है। फिल्लौर में नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के नजदीक सतलुज पुल के पास गोशाला के सामने हाईवे पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियां खड़ी कर जाम किया गया है।

वहीं, जाम लगने से नेशनल हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गई हैं। बताया जा रहा है कि जाम लगने से एक एंबुलेंस भी वहां पर फंस गई थी। जिसे किसानों ने रास्ता देकर गंतव्य के लिए रवाना किया। बताया जा रहा है कि मांगों को लेकर और केंद्र व प्रदेश सरकार की अनदेखी के विरोध में किसान वीरवार को सभी तहसील कार्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे और सरकार पुतला फूकेंगे। इस मौके पर उनके साथ कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष कर्म सिंह मथाना व राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश बैंस मौजूद रहे।