पंजाबः रिश्वत लेने के आरोप में हैड कांस्टेबल गिरफ्तार

पंजाबः रिश्वत लेने के आरोप में हैड कांस्टेबल गिरफ्तार
पंजाबः रिश्वत लेने के आरोप में हैड कांस्टेबल गिरफ्तार

चंडीगढ़ : राज्य से भ्रष्टाचार मिटाने के अभियान के दौरान विजीलैंस ब्यूरो पंजाब ने आज बठिंडा के वर्धमान थाना में तैनात हैड कांस्टेबल (नंबर 1320/बठिंडा) को 1 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस अधिकारी ने बताया कि जिला बठिंडा के गांव बुलाडेवाला निवासी कुलदीप सिंह की शिकायत पर संदिग्ध हैड कांस्टेबल विनोद कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने कि शिकायतकर्ता ने स्टेट एंटी करप्शन हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायत में आरोप लगाया था कि उक्त हैड कांस्टेबल ने बठिंडा के नरुआना रोड निवासी अपने दोस्त जागीर सिंह को वर्धमान थाने की पुलिस हिरासत से रिहा करने के बदले में 1 हजार रुपए की रिश्वत ली है। उन्होंने शिकायत में कहा है कि विनोद कुमार ने पहले जागीर सिंह को रिहा करने के लिए 5 हजार रुपए की मांग की थी लेकिन सौदा 1 रुपए में तय हो गया था।

विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने शिकायत में तथ्यों और सबूतों की पुष्टि के बाद कांस्टेबल विनोद कुमार को रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो थाना बठिंडा में एफआईआर संख्या 07 दिनांक 18-08-2022 के तहत भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है और इस संबंध में आगे की जांच जारी है।