पंजाबः सरकार का एक्शन, राज्य में पंचायतें हुई भंग

पंजाबः सरकार का एक्शन, राज्य में पंचायतें हुई भंग

चंडीगढ़ः पंजाब सरकार ने अगले चुनाव की तैयारी के लिए राज्य की ग्राम पंचायतों (पंचायत चुनाव) को भंग कर दिया है। बताया जा रहा है कि 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाली सभी पंचायतें भंग कर दी गई हैं। नई पंचायतें चुने जाने तक अधिकारी ही पंचायतों का कामकाज देखेंगे। बता दें कि इससे पहले पंचायत विभाग ने इससे पहले 10 अगस्त 2023 को ग्राम पंचायतों को भंग करने की अधिसूचना जारी की थी।

इसके खिलाफ कुछ ग्राम पंचायतों ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और कोर्ट में दाखिल होने के बाद पंजाब सरकार को पंचायतें भंग करने के फैसले पर यू-टर्न लेना पड़ा था। कांग्रेस सरकार के दौरान पहले चरण में पंचायत समितियों और जिला परिषद के चुनाव 19 सितंबर 2018 को हुए थे और अकाली-भाजपा गठबंधन सरकार के दौरान पंचायत चुनाव मई 2013 में हुए थे।