पंजाबः भारी मात्रा में बाइक सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाबः भारी मात्रा में बाइक सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, देखें वीडियो

लुधियानाः क्राइम की वारदातों के खिलाफ सख्ती से पुलिस कार्रवाई कर रही है। इस दौरान आज एसीपी जसबिंदर सिंह खैरा ने बताया कि पुलिस कमिश्नर कुलदीप चाहल के आदेशों पर जमालपुर थाने के प्रभारी के साथ मिलकर मुंडियां चौंकी के प्रभारी ने बाइक चोरी की वारदातों में शामिल 3 चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को 3 बाइक सहित गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान हर्ष उर्फ हैरी, अर्शदीप उर्फ गोनी और गगनदीप उर्फ गगन के रूप में हुई है। जांच में पता चला है कि हर्ष और अर्शदीप मामा-बुआ के लड़के है। जसबिंदर सिंह खैरा ने बताया आरोपी पढ़ाई छोड़कर गलत कामों में लग गए।

जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो 4 अन्य बाइक बरामद हुए। इस दौरान आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल भी बरामद हुए है। एसीपी जसबिंदर सिंह ने बताया कि मामले में दो आरोपी अभी भी फरार हैं। वह इलाकों में खड़े वाहनों पर नजर रखते थे और मौका पाकर वाहन चुरा लेते थे। जिसके बाद आरोपी बाइक को कबाड़ियें के पास 6 से 8 हजार रुपये में बेच देते थे। इस मामले में कबाड़ियां और उसका अन्य साथी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

इनका मुख्य साथी इकराम उर्फ वीनू अभी फरार चल रहा है। जसबिंदर सिंह खैरा ने कहा कि ये तीनों आरोपी बाइक चोरी करके वीनू को देते थे। जिसके बाद वीनू आगे उक्त बाइकों को बेच देता था। पुलिस ने कहा कि वीनू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जांच में पता चला है कि आरोपी नशे का सेवन भी करते है। आरोपियों में से एक 21 वर्षीय और 2 अन्य 19 वर्ष के बताये जा रहे है। आरोपी अब तक करीब 50 वारदातों को अंजाम दे चुके है। आरोपियों के खिलाफ अभी कोई मुकद्दमा दर्ज नहीं है।