पंजाबः गैंगस्टर के पीए ने जिला कंज्यूमर कमिश्नर से मांगी फिरौती, दी जान से मारने की धमकी

पंजाबः गैंगस्टर के पीए ने जिला कंज्यूमर कमिश्नर से मांगी फिरौती, दी जान से मारने की धमकी
पंजाबः गैंगस्टर के पीए ने जिला कंज्यूमर कमिश्नर से मांगी फिरौती

रोपड़ः पंजाब में वीआईपी लोगों के पिछले काफी समय से गैंगस्टरों द्वारा धमकी भरे फोन कॉल आ रहे है। गैंगस्टरों के नाम से वीआईपी लोगों से फोन पर धमकी देकर फिरौती मांगने के मामले लगातार बढ़ रहे है। वहीं अब गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से रोपड़ के जिला कंज्यूमर कमिश्नर को धमकी भरा फोन आया है। गैंगस्टर ने गोल्डी बराड़ के नाम से कमिश्नर से 25 लाख रुपए की फिरौती की मांग की है।

वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस में हलचल मच गई है और मामले की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फोन करन वाले व्यक्ति ने खुद को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का पीए बताया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसने कमिश्नर से फोन कर 25 लाख की फिरौती मांगी है। फिरौती न देने पर उसने जान से मारने की धमकी भी दी है। जानकारी के अनुसार जिस नंबर से धमकी भरा फोन आया है वह अमेरिका का नंबर है। फिलहाल इस मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

जिला उपभोक्ता शिकायत निवारण कमीशन के प्रधान कम जज रणजीत सिंह को रंगदारी के लिए विदेशी नंबर से काल पहले भी आई थी। लेकिन तब जज ने काल को गंभीरता से नहीं लिया। लेकिन हद इस बात की है कि जिला पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। जज रणजीत सिंह जिला पुलिस मुखी डा.संदीप गर्ग को निजी तौर पर भी मिल चुके हैं। जज ने जिला पुलिस मुखी से सुरक्षा मुहैया करवाने की अपील भी की। लेकिन शिकायत देने के एक दिन बीत जाने के बाद भी जज को अभी तक सुरक्षा मुहैया नहीं हो सकी है।

जज रणजीत सिंह ने बताया कि उन्हें 23 सितंबर सुबह उन्हें विदेशी नंबर से काल आई थी और उन्होंने तब उसे गंभीरता से नहीं लिया। उसके बाद 29 सितंबर की शाम सवा सात बजे काल आई और काल करने वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ का पीए बताया और पच्चीस लाख रुपये की रंगदारी की मांग की। रंगदारी मांगने वाले ने धमकी दी कि अगर मांगी गई राशि नहीं दी गई तो दो दिन के भीतर सिद्धूमूसेवाला जैसा हश्र करेंगे। जज ने बताया कि काल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि वो दिल्ली पहुंच चुका है और अगले दो दिन में पंजाब आकर उसको देख लेगा।