पंजाब: फिर विवादों में आए पूर्व विधायक सिमरजीत बैंस, साथी को पुलिस ने किया नामजद, जानें मामला

पंजाब: फिर विवादों में आए पूर्व विधायक सिमरजीत बैंस, साथी को पुलिस ने किया नामजद, जानें मामला

लुधियानाः लोक इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस एक बार फिर से विवादों में घिर गए है। दरअसल, सिमरजीत सिंह बैंस के साथ एक और विवाद जुड़ गया है। पुलिस ने बैंस के नजदीकी साथी पर आपराधिक मामला दर्ज किया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि यह आपराधिक मामला विधायक रजिंदर कौर छीना के हस्तक्षेप के बाद दर्ज किया गया है।

बता दें कि रजिंदर कौर छीना के विधानसभा क्षेत्र में ईशर नगर से सिमरन पैलेस तक ग्रीन पार्क बनाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वहां के ही कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि रविवार को जब वहां पर काम चल रहा था तभी निशान सिंह अपने साथ 30 के करीब लोगों को लेकर पहुंचा और वहां काम करने वाले मजदूरों से कहा कि वह पूर्व विधायक सिमरजीत सिंह बैंस के साथी हैं।

इस दौरान आरोप लगाए गए है कि लेबर का काम कर रहे सत्रुघन कुमार को धमकाया गया कि वह यह काम बंद कर चला जाए नहीं तो उसे जान से मार देंगे। यही नहीं वहां बैठने के लिए बनाए जा रहे थड़े को तोड़ दिया गया और मजदूर से भी मारपीट की गई है। पुलिस ने मजदूर के बयानों पर निशान सिंह और उसके करीब 30 अज्ञात साथियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी एएसआई कुलवंत सिंह ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।