पंजाबः चलती कार में लगी आग, हड़कंप मचने पर गुरुद्वारा साहिब से की गई मदद के लिए अनाउंसमेंट, देखें वीडियो

पंजाबः चलती कार में लगी आग, हड़कंप मचने पर गुरुद्वारा साहिब से की गई मदद के लिए अनाउंसमेंट, देखें वीडियो

लुधियानाः खन्ना के पायल थाना अधीन आते गांव शाहपुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां देर रात चलती कार में आग लग गई। गनीमत रही कि चालक ने इंजन में से धुआं निकलता देख कार रोक दी थी और खुद बाहर निकल गया। गाड़ी में आग लगने से लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद गुरुद्वारा साहिब में अनाउंसमेंट करवाकर लोगों को इकट्ठा करके मदद के लिए कहा गया। इस दौरान लोगों ने समय रहते आग पर काबू पाया। जिससे पास ही खड़ी सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल को राख होने से बचा लिया गया। स्कोडा कार को घुडानी निवासी मनदीप शर्मा चला रहा था। वह मैकडोनाल्ड से अपने गांव जा रहा था।

वीडियो देखने के लिए Link पर Click करें

शाहपुर गांव की सड़क पर मनदीप शर्मा ने इंजन में से धुआं निकलता देखा तो तुरंत कार रोक दी। गांव वालों को सूचना दी और लोगों ने हिम्मत दिखाकर आग को बुझाया। जिस सड़क पर कार को आग लगी, वहां दोनों तरफ गेहूं की फसल पककर तैयार है। अगर एक चिंगारी भी फसल तक पहुंच जाती तो कई एकड़ फसल जलकर राख हो जानी थी। आग गांव के रिहायशी इलाके तक भी पहुंच सकती थी। इससे बड़ा बचाव रहा। सूचना मिलने पर एसएचओ सतनाम सिंह भी अपनी टीम समेत मौके पर पहुंच गए थे। जिन्होंने गांव के लोगों की आग बुझाने में मदद की।

गत 10 जनवरी को भी कद्दों रोड पर आगजनी की घटना हुई थी। कार में आग लगने से शराब कारोबारी जिंदा जल गया था। पहले कार बेकाबू होकर पेड़ से टकराई थी, जिसके बाद कार में आग लगी थी। आधी रात का समय होने के कारण रास्ते में ट्रैफिक भी नाममात्र था। किसी राहगीर ने कार में आग लगी देखी तो फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया था। खन्ना और दोराहा से फायर ब्रिगेड की टीमों ने जब तक मौके पर पहुंच कार में लगी आग बुझाई थी तब तक कार चला रहा शराब कारोबारी जिंदा जल गया था। मृतक की पहचान हिमाचल प्रदेश के ऊना के रहने वाले शेर सिंह (37) के तौर पर हुई थी।