पंजाबः सरकारी अस्पताल में DJ लगाकर महिला स्टाफ ने डाला भांगड़ा 

पंजाबः सरकारी अस्पताल में DJ लगाकर महिला स्टाफ ने डाला भांगड़ा 

बठिंडाः पंजाब के बठिंडा जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक महिला स्टाफ ने सरकारी आदेश की अवहेलना कर सरकारी अस्पताल में भांगड़ा डाला। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां मरीजों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आसपास लाउडस्पीकर लगाने पर सख्त प्रतिबंध है, वहीं स्थानीय मंडी स्थित सरकारी अस्पताल में महिला कर्मचारी सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए तीज का त्यौहार मनाते हुए डीजे पर खूब भांगड़ा डाला गया।

हद तो तब हो गई जब अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर ने महिला स्टाफ को ऐसा करने से रोकने की बजाय उनके साथ डांस करना शुरू कर दिया। इस संबंध में जब अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाॅ. पामिल बंसल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मिशन इंदर धनुष 7 अगस्त को हो रहा है और इवेंट में एंट्री ऑनलाइन करनी होनी है।

इसके लिए अस्पताल के सभी फील्ड स्टाफ की ट्रेनिंग रखी गई और ट्रेनिंग में प्रोत्साहित करने के लिए गर्भवती महिलाओं और नर्सिंग स्कूल की लड़कियों को भी बुलाया गया था। इसके बाद बहुत ही कम समय के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने सभ्याचारिक बोलियां डाली। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने किसी से इजाजत नहीं ली जो कि उनकी गलती थी। उन्होंने अपनी गलतियां भी मानते हुए कहा कि आगे से ऐसी बातों पर ध्यान दिया जाएगा।