पंजाब : किसान जत्थेबंदियों ने किया चक्का जाम करने का ऐलान, देखें वीडियो

पंजाब : किसान जत्थेबंदियों ने किया चक्का जाम करने का ऐलान, देखें वीडियो

संगरूर: भारतीय किसान यूनियन एकता आजाद ने गन्ना किसानों के समर्थन में मीटिंग कर बड़ा फैसला लेते हुए सभी किसान जत्थेबंदियां द्वारा धूरी रेलवे जंक्शन को 27 तारीख को जाम किया जाएगा। धूरी में काफी दिन प्रदर्शन करने के बाद 21 दिसंबर को किसानों की संगरूर में पंजाब के केन कमिश्नर के साथ मीटिंग हुई थी। किसानों की गन्ने की फसल खरीदने का आश्वासन मिला था। किसानों का आरोप है कि अभी तक धूरी गन्ना मिल द्वारा उनकी सिर्फ 2 गन्ने की फसल की ट्रालियां ही उतारी गई है। बाकी ट्रॉलिया अभी वैसे की वैसे ही 20 दिनों से भरी खड़ी है। जिसमें कि उनकी फसल का बड़ा नुकसान हो रहा है। पहले भी किसानों ने धूरी से लुधियाना नेशनल हाईवे को जाम कर कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा को घेर कर अपनी मांगे रखी थी और उसके बाद किसानों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के धुरी के दफ्तर के सामने गन्ने की फसल को आग लगाने जा रहे थे तो किसानों को प्रशासन द्वारा केन कमिश्नर के साथ मीटिंग की थी।जिसमें सभी किसानों की मांगे मानी गई थी।

धुरी में गन्ना किसान अपनी गन्ने की फसल से भरी हुई ट्रालियों के साथ पिछले 20 दिनों से सड़कों पर थे। लेकिन पिछली 21 दिसंबर को किसानों को पंजाब के केन कमिश्नर के साथ मीटिंग मिली थी। करीब 5 घंटे 40 मीटिंग में किसानों ने बताया था की केन कमिश्नर द्वारा उनकी ज्यादातर मांगे मान ली गई है और बाकी मांगों के लिए जल्द मीटिंग देने का आश्वासन दिलाया गया था। दूसरे दिन जब किसान अपनी गन्ने की फसल से भरी ट्रालियां मिल में ले जाने लगे तो किसानों की पांच ट्रॉली का ही वजन किया गया। जिसमें एक ट्राली को उतरवाया गया और किसानों ने यह मीटिंग कर गन्ना मिल मैनेजमेंट की वादा खिलाफी के खिलाफ 27 तारीख को रेलवे ट्रैक जाम करने का फैसला लिया है।