पंजाबः भारी रोष के चलते पानी की टंकी पर चढ़े टीचर, देखें वीडियो

पंजाबः भारी रोष के चलते पानी की टंकी पर चढ़े टीचर, देखें वीडियो

लुधियानाः पंजाब सरकार से कच्चे कर्मचारियों को स्थाई करने की मांग करते हुए कच्चे कर्मचारी लुधियाना के जवाहर नगर में टंकी पर चढ़ गए हैं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम द्वारा उन्हें समझाया जा रहा है। हालांकि, इस बीच वे मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की मांग पर अड़े हुए हैं। इस मौके पर अध्यापकों ने आरोप लगाया कि सरकार ने उन्हें पक्का नहीं किया है और आज भी वह 6000 रुपये के मामूली वेतन पर काम करने को मजबूर हैं।

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि वे कई बार विभागीय स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन हर बार उन्हें झूठे आश्वसान देकर भेज दिया गया। आज उन्होंने स्पष्ट कर दिया गया कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, वे टंकी से नहीं उतरेंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों से अन्य टीचर और उनके परिवार के सदस्य भी वहां पहुंच रहे हैं।