पंजाबः नशेड़ी पति ने पत्नी पर किया तेजधार हथियार से हमला, सिर पर लगे 90 टांके

पंजाबः नशेड़ी पति ने पत्नी पर किया तेजधार हथियार से हमला, सिर पर लगे 90 टांके

मोगाः जिले में नशेड़ी पति ने पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित महिला के अनुसार व्यक्ति ने कापे से उस पर हमला किया। इस घटना में घायल महिला के सिर में 90 टांके लगे हैं। पुलिस को दी शिकायत में गांव लंडेके निवासी रमनदीप कौर ने बताया कि उसके पिता गुरजंट सिंह व माता रंजीत कौर की कई साल पहले मौत हो गई थी। रिश्तेदारों द्वारा उसकी शादी 15 साल की आयु में गांव मदोके निवासी अमनदीप सिंह के साथ कर दी गई थी। शादी के बाद 2 बच्चे हुए और पति0मजदूरी करता था। वह भी मजदूरी करने के अलावा ससुराल गांव के 1-2 घरों में कूड़ा कर्कट जमा करके कमाई कर रही थी।

पति शादी के बाद से ही नशा करने लगा था। पहले तो वह अपनी कमाई से ही शराब पीता। नशीली गोलियां खाता और नशे का टीका लगाता था। अपनी कमाई से नशे की पूर्ति नहीं होने के चलते पिछले लगभग 6 साल से वह उसके मजदूरी के पैसों से नशा कर रहा है। रोजाना शाम को आकर वह रोज मिलने वाले 300 रुपए छीन कर ले जाता। रुपए नहीं देने के चलते उसके साथ मारपीट करता और जबरन उससे रुपए छीन कर ले जाता है।

महिला का कहना है कि आधी रात के बाद लगभग 1:30 बजे नशे की हालत में पति घर आया तथा सोते हुए उसके सिर और बाजू पर कापे से प्रहार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। शोर मचाने पर वह भाग गया। पड़ोसियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर पति के खिलाफ मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज करके आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी।