जालंधरः आदमपुर एयरपोर्ट से फिर उड़ाने होगी शुरू

जालंधरः आदमपुर एयरपोर्ट से फिर उड़ाने होगी शुरू

जालंधर,ENS: दोआबा के लोगों के लिए अच्छी खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक आदमपुर हवाई अड्डे से करीब 3 साल बाद बेंगलुरु, गोवा, कोलकाता, नांदेड़ और हिंडन के लिए सीधी उड़ानें शुरू होने जा रही हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पहले खोले गए टेंडर में स्पाइसजेट और स्टार एयर एयरलाइंस कंपनियों को आदमपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने का ठेका मिला है। इसको लेकर आदमपुर एयरपोर्ट पर सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। अगले 4 महीने में यहां से उड़ानें शुरू हो सकती हैं।

बता दें कि आदमपुर में 110 करोड़ रुपये की लागत से नया टर्मिनल तैयार किया गया है। जालंधर से लोकसभा सदस्य सुशील रिंकू ने कहा कि उन्हें पता चला है कि आदमपुर घरेलू हवाई अड्डे के पुन: संचालन के लिए सभी आधिकारिक औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। यह दोआबा वासियों के लिए बड़ी राहत होगी। इसके साथ ही हलवारा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से इस साल के अंत तक उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है। इससे मालवा क्षेत्र को बहुत लाभ होगा।

अभी मालवा क्षेत्र के लोगों को हवाई यात्रा के लिए अमृतसर, चंडीगढ़ या दिल्ली जाना पड़ता है। मिली जानकारी के मुताबिक हलवारा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण तेजी से चल रहा है। इसके चलते इस साल के अंत तक हवाई उड़ानें शुरू होने की उम्मीद है। टर्मिनल के निर्माण कार्य को अंतिम रूप देने में जुटी कंपनी के अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि सरकार द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर 31 जुलाई तक टर्मिनल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।