पंजाबः युवक की सड़ी-गली लाश हुई बरामद

पंजाबः युवक की सड़ी-गली लाश हुई बरामद

बठिंडाः जिले के गांव नथाना के जंगल में एक युवक की गली-सड़ी लाश बरामद हुई है। युवक के पास है उसका बंद मोबाइल फोन और एक इंजेक्शन मिला है, जिससे प्रतीत होता है कि युवक ने नशे का टीका लगाया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की फिलहाल कोई पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस की प्राथमिक कार्रवाई को बाद संस्था ने शव को रामपुरा सिविल अस्पताल पहुंचाया। लाश में कीड़े पड़ चुके थे, चमड़ी गल चुकी थी तथा दूर-दूर तक दुर्गंध फैली हुई थी। शव के पास से एक इंजेक्शन बरामद हुआ, जिसमें कुछ लिक्विड भी था, जिससे प्रतीत हो रहा था कि मृतक ने चिट्टे का इंजेक्शन लगाया है।

बताया जा रहा है कि ओवरडोज से युवक की मौत हो गई। मृतक ने नीली जीन्स पेंट, जूते तथा टी-शर्ट के अलावा बाएं हाथ में घड़ी, हल्के ब्राउन रंग की बेल्ट पहनी हुई थी। लाश में कीड़े पड़ने से दूर-दूर तक दुर्गंध जाने के बाद किसी राहगीर को पता चला तो उसने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। घटना स्थल की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने संस्था सदस्यों की सहायता से शव को पोस्टमार्टम के लिए रामपुरा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। नौजवान वेलफेयर सोसाइटी प्रधान सोनू ने बताया कि गांव नथाना में सरहिंद नहर के पास जंगल एरिया में एक युवक की गली-सड़ी लाश पड़ी होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद समाजसेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा के वालंटियर हर्षित चावला, वर्कर सतनाम सिंह, मनिक सिंह तथा थाना सिटी रामपुरा पुलिस टीम मौके पर पहुंची। युवक की लाश करीब 15 दिन पुरानी थी, जो बुरी तरह से सड़ चुकी थी।