पंजाबः बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के नए VC की नियुक्ति को लेकर सीएम और राज्यपाल में फिर छिड़ा विवाद

पंजाबः बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के नए VC की नियुक्ति को लेकर सीएम और राज्यपाल में फिर छिड़ा विवाद
पंजाबः बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के नए VC की नियुक्ति को लेकर सीएम और राज्यपाल में फिर छिड़ा विवाद

चंडीगढ़ः पंजाब राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और सीएम भगवंत मान के बीच आपसी मतभेद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में विधानसभा के स्पेशल सेशन को लेकर दोनों के बीच विवाद देखने को मिला था। वहीं अब दोनों के बीच एक और नया विवाद शुरू हो गया है। यह विवाद बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के नए चांसलर की नियुक्ति को लेकर शुरू हुआ है।

हाल ही में बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के नए वाइस चांसलर को लेकर डॉ गुरप्रीत वांडर के नाम की सिफारिश वाली फाइल राज्यपाल को भेजी थी। जिसके बाद आज राज्‍यपाल ने नए वाइस चांसलर डा. गुरप्रीत सिंह वांडर की नियुक्ति वाली फाइल पंजाब सरकार को वापिस भेज दी है। जिसके बाद राज्यपाल ने इस नामंजूर करते हुए सरकार से 3 नामों का पैनल मांगा है।

वहीं बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर मामले पर सीएम मान ने कहा कि पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने नए वाइस चांसलर की नियुक्ति से इंकार कर दिया है, हम राज्यपाल को तीन नाम भेजेंगे।