पंजाबः मीटिंग में CM Mann ने पुलिस को जारी किए सख्त निर्देश, देखें वीडियो

पंजाबः मीटिंग में CM Mann ने पुलिस को जारी किए सख्त निर्देश, देखें वीडियो

लुधियानाः लोकसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पूरे पंजाब के जिला पुलिस प्रमुखों के साथ लुधियाना में बैठक की है। यहां पर पुलिस लाइन के सेमिनार हाल में एक घंटा चली बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सभी जिला प्रभारी को आदेश दिए हैं कि वह लोकसभा चुनाव के दौरान नशा तस्करों पर पैनी नजर रखें, चुनाव के दौरान शराब और दूसरे नशीले पदार्थों की तस्करी बढ़ा देते हैं, उन पर नजर रखने की जरूरत है। इसके अलावा पिछले समय में देखने को मिला है कि धार्मिक जगह पर जांच करते समय वहां के धार्मिक ग्रंथ और धार्मिक चिह्नों की मर्यादा भंग हो जाती है।

इसका विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। मीटिंग में सीएम मान ने अधिकारियों को बताया कि चुनाव में पंजाब में बाहर से भी काफी संख्या में फोर्स आएगी। इस स्थिति में जब नाके लगाए जाएं तो कुछ सावधानियां बरती जाएं। कोशिश की जाए कि किसी भी आदमी के धार्मिक चिह्नों का अपमान न हो। नाकों पर तैनात मुलाजिमों को पहले से ही इस बारे में अवेयर किया जाए। इसके अलावा उनकी तरफ से राष्ट्रीय चुनाव आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस के अनुसार, लाइसेंसी अस्लाह जमा करवाने, फरार अपराधियों को पकड़ने और अवैध शराब निकालने वालों पर भी सख्त नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि एसएसपीस चौकी से लेकर डीएसपी कार्यालय तक खुद मॉनिटरिंग करेंगे और आदर्श चुनाव आचार संहिता को लागू करवाने के लिए अहम भूमिका निभाएंगे।मीटिंग के बाद पंजाब पुलिस के आईजी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि सीएम ने कहा है कि निर्वाचन आयोग की तरफ से चुनाव को लेकर जो हिदायत दी जाएगी, उनका सख्ती से पालन होगा। सीएम ने सभी एसएसपी व कमिश्नर को हिदायत दी है कि इस बारे में सभी पुलिस अधिकारियों को जागरूक किया जाए। वहीं, हथियारों को जमा करने से लेकर अन्य चीजों पर रणनीति बनी है। पीओ व अन्य सारे नियमों का सख्ती से पालन किया जाए। उम्मीद है कि इससे लोगों काे फायदा होगा।