पंजाबः पटवारियों से संबंधित अहम फैसले को लेकर CM मान का आया बड़ा बयान, देखें Live

पंजाबः पटवारियों से संबंधित अहम फैसले को लेकर CM मान का आया बड़ा बयान, देखें Live

चंडीगढ़ः पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पटवारियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इस दौरान सीएम मान ने कहा कि 741 पटवारी जो कि ट्रेनिंग में थे, उन्हें जल्द ही फील्ड में लाया जाएगा। वहीं 710 ऐसी पोस्टे हैं जिन्हें अभी तक नियुक्ति पत्र जारी नहीं किए गए है। सीएम मान ने कहा कि उनकी कुछ कागजी कार्रवाई चल रही है। इस दौरान उन्होंने कहा कि गृह विभाग को निर्देश दे दिए गए है कि इनकी कागजी कार्रवाई एक सप्ताह में पूरी कर दी जाए। इस दौरान सीएम मान ने कहा कि 586 नई पोस्टे निकाली जा रही है। वहीं 531 सेवानिवृत्त पटवारियों को दो-दो सर्किल का अतिरिक्त प्रभार दिया जाएगा।

इनमें जो भी मैरिट लिस्ट में आएगे उन्हें सैलेक्ट किया जाएगा। सीएम मान ने कहा कि कुल 2037 पोस्टे है, जिनमें 1623 पोस्टे पहले से है। इसके बाद पंजाब का सर्कल कंप्लीट हो जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि पटवारियों की बायोमैट्रिक हाजिरी लाजमी होगी। सीएम मान ने कहा कि उन्हें काफी शिकायतें मिली थी कि वह खुद काम करने की बजाये आगे लोगों को काम पर रखा हुआ है। जिसके बाद उन्होंने बायोमैट्रिक मशीन दफ्तरों में लगाने का फैसला किया है। ताकि पटवारियों की आने और जाने के समय हाजरी बायोमैट्रिक मशीन के जरिए लगाए जाए।