पंजाबः लगातार 6 दिन से घर में फेंके जा रहे ईंट-पत्थर, दहशत में परिवार

पंजाबः लगातार 6 दिन से घर में फेंके जा रहे ईंट-पत्थर, दहशत में परिवार

अमृतसरः जगदंबा कॉलोनी की गली नंबर 6 से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक परिवार पिछले 6 दिन से दहशत के माहौल में रह रहा है। दरअसल, परिवार का कहना है कि उनके घर में पिछले 6 दिन से रोजाना कोई ईंटे और पत्थर फेंक रहा है। पीड़ित परिवार ने कहा कि जब वह छत में देखने के लिए जाते है तो वहां पर कोई दिखाई नहीं देता। हालांकि परिवार का यह भी कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है। वहीं पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है।

मामले की जानकारी देते हुए सुरजीत कौर बल ने बताया कि 6 दिन से रोज दिन में 2-3 बार उनके घर की छत पर ईंटें फेंकी जाती हैं। ये ईंटें कभी पूरी तो कभी आधी होती है। अगर किसी को लग जाए तो जान भी जा सकती है। जब छत पर जाकर चेक करते हैं तो ईंटें फेंकने वाला भाग चुका होता है। उन्होंने इस मामले में दो बार पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने आकर वहां तफ्तीश भी की। लेकिन, तफ्तीश के बाद जैसे ही पुलिस गई तो फिर से ईंटें मारी गईं। उन्होंने बताया कि परिवार में एक महिला, उसका पति, एक देवर और एक छोटा बच्चा है। उन्होंने का वह डर के साये में रह रहे है। इसी के चलते बच्चों को छत पर जाने नहीं देते कि कहीं उसे ईंट लगने से चोट न लग जाए।