पंजाब : Instagram पर पोस्ट को लेकर हुई खूनी झड़प, देखें वीडियो

पंजाब : Instagram पर पोस्ट को लेकर हुई खूनी झड़प, देखें वीडियो

लुधियाना : सोशल मीडिया पर डाले जाने वाली पोस्ट को लेकर अकसर ही कोल्ड और हॉट वार देखने को मिलती है। आधुनिक युग में राजनीति से लेकर ग्लैमर वलर्ड और आम आदमी के जीवन पर सोशल मीडिया का बुखार सिर चढ़ कर बोल रहा है। कही पोस्टों को लेकर दंगे हो जाते है तो कही हिंसक टकराव। ऐसा ही मामला लुधियान से सामने आया है। जानकारी के अनुसार मेहरबान राहों रोड, हरिकृष्ण विहार कंडे वाली गली में 2 पक्षों में खूनी झपड़ हो गई। एक-दूसरे पर ईंटों से वार किए गए। ईंट-पत्थर चलने की वीडियो भी सामने आई है।

2 स्कूली छात्रों में इंस्टाग्राम पर कोई वीडियो पोस्ट किए जाने को लेकर यह विवाद हुआ। इस झड़प में करीब 8 से 9 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पहले पक्ष की महिला साजिदा ने कहा कि उसका बेटा जिशान 10वीं कक्षा में पढ़ता है। जिस युवक से उसकी लड़ाई हुई उसकी उसने कोई स्कूल की वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। जिसके बाद उन दोनों में झड़प हो गई। उस वक्त मामला शांत हो गया था। लेकिन कुछ देर बाद उस किशोर ने अपने साथियों को बुलाकर उनके घर पर हमला कर दिया। हमले में सद्दाम और जाहिर के चोट लगी है।

दूसरे पक्ष के इजमाम रज्जा ने कहा कि उसके छोटे भाई जिशान के साथ साजिदा और उनके बेटे की कहासुनी हुई थी। मेरे 2 बड़े भाई मामला सुलझाने के लिए उनके घर गए थे। बात सुलझाने की जगह उन लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। गली में ही खूनी झड़प होने से माहौल बिगड़ गया। बातचीत करने गए मोहम्मद मुश्ताक, मोहम्मद गुलफाम को पड़ोसियों ने पहले पीटा। जब परिवार के बाकी सदस्य मोहम्मद अहसान,मोहम्मद इज्जमाम, साइमा, नाजमुन, अजरा खातून वहां पहुंचे तो उन पर भी तेजधार हथियारों से वार किए। इजमाम रज्जा मुताबिक इस मामले संबंधी पुलिस को शिकायत देंगे।