पंजाबः बच्चों के विवाद में परिवारों में हुई खूनी झड़प

पंजाबः बच्चों के विवाद में परिवारों में हुई खूनी झड़प

अमृतसरः वेरका के अजीत नगर इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बच्चों के झगड़े के मामले में 2 परिवारों में खूनी झड़प हो गई। इस हाथापाई में 4 से 5 लोग जख़्मी हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस हमले में हमलावारों ने ने 13 से 14 साल के बच्चों को भी घायल किया है। थाना वेरका की पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वेरका के अजीत नगर इलाके में कश्मीर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने 14 साल के बेटे को कुछ सामान लेने के लिए भेजा था। उसी दौरान रास्ते में बच्चों का कुछ झगड़ा हो गया और बेटे के सिर पर उन्होंने कट लगा दिया।

जिसके बाद लोग बेटे को लेकर अस्पताल गए, जहां उसके सिर में टांके लग रहे थे। जब वो लोग बेटे का इलाज करवा रहे थे तो आरोपी अपने घर से हथियार लेकर आ गए और इन पर हमला कर दिए। इस हमले की दोनों बेटे 13 ओर 14साल के और दो उनके घर के पुरुष बुरी तरह से जख़्मी हो गए। पीड़ितों की ओर से मांग की जा रही है कि आरोपियों पर मामला दर्ज किया जाए और उन्हें इंसाफ दिया जाए। वही वेरका इलाके की पुलिस के मुताबिक दोनों गुटों के 4 से 5 लोग जख़्मी हुए हैं। मामले की जांच चल रही है और जिस किसी की भी गलती होगी उस पर मामला दर्ज कर करवाई की जायेगी।