पंजाबः निहंगों के बाणे में बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी पर हमला कर लूटे डेढ़ लाख और 2 मोबाइल, देखें CCTV

पंजाबः निहंगों के बाणे में बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी पर हमला कर लूटे डेढ़ लाख और 2 मोबाइल, देखें CCTV

लुधियानाः महानगर में निहंगों के बाणे में 2 बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी को निशाना बनाया। इस दौरान निहंग बाणे में बदमाशों ने कारोबारी से डेढ़ लाख और 2 फोन लूट लिए। बताया जा रहा है कि घर के बाहर ही लुटेरों ने कारोबारी पर बरछे से वार कर घटना को अंजाम दिया। इस दौरान घायल कारोबारी ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन बदमाश वारदात को अंजाम दे फरार हो गए। घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दरअसल, देर रात करीब साढ़े 11 बजे बदमाशों ने कारोबारी पर हमला कर लूट की वारदात को अंजाम दिया। वहीं घायल कारोबारी को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना की जानकारी देते हुए पीड़ित नरेश शर्मा ने बताया कि वह फूलों का कारोबार करता है।

मल्होत्रा रिजोर्ट से वह डेकोरेशन करके वापस घर आया था। पिछले 4 दिनों से वह लगातार शादी समारोह आदि में काम कर रहा था। फील्ड गंज के कूचा में बाइक सवार निहंगों के बाणे में बदमाशों ने उसे घेर लिया। बाइक सवार निहंगों ने उसे गालियां देकर उससे मोबाइल व नगदी छीनने की कोशिश की। नरेश के मुताबिक उसने जब बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने बरछा मार उसके हाथ से मोबाइल और पैसे छीन लिए। उसने काफी दूर तक बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वह बरछा लहराते हुए फरार हो गए। पीड़ित नरेश की बहन डिंकी ने बताया कि उनके घर से करीब 200 मीटर दूरी पर थाना डिवीजन नंबर 2 है। इलाके में कभी PCR की गश्त नहीं होती। सरेआम लोगों को लुटेरे अपना शिकार बना रहे हैं। रात पौने 12 बजे घर के बाहर कारोबारी को हथियारों के बल पर लूटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहा है। इलाके में इस वारदात के बाद दहशत का माहौल है।

घायल कारोबारी नरेश ने बताया कि उसके हाथ और सिर पर चोट आई हैं। उसने गली में शोर भी मचाया था, लेकिन सुनसान गली होने के कारण कोई भी मदद के लिए नहीं आ सका। सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाने के बाद पीड़ित डीएमसी अस्पताल चला गया। उसे महसूस हो रहा है कि जैसे उसके हाथ की अगुलियां साथ में नहीं है। डिंकी ने नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चाहल से अपील की है कि इस मामले में सख्त एक्शन लेते हुए बदमाशों को पकड़ा जाए। वहीं, इलाके में गश्त न करने वाले पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ भी सख्त नोटिस लिया जाए। यदि इसी तरह से शहर में कारोबारी लुटते रहेंगे तो वह किस तरह से अपना कारोबार करेंगे।