पंजाब: करोड़ों की आइस सहित दो तस्कर गिरफ्तार, देखें वीडियो

पंजाब: करोड़ों की आइस सहित दो तस्कर गिरफ्तार, देखें वीडियो

लुधियाना: एस टी एफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर हरबंस सिंह की अगुवाई वाली टीम ने होंडा सिटी कार सवार दो नशा तस्करों को 513 ग्राम आइस के साथ ग्रिफतार करने का दावा किया है, इस मामले संबंधी जानकारी देते हुए एसटीएफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर होंडा सिटी कार सवार दो नशा तस्करों को गांव लुहारा के पास से स्पेशल नाकाबंदी के दौरान काबू किया है, हरबंस सिंह ने बताया कि काबू किए गए आरोपियों की पहिचान राकेश कुमार अरोड़ा उर्फ काका, व रोहित यादव वासी दिल्ली के रूप में हुई है, उन्होंने कहा कि दोनों आरोपी दिल्ली के किसी नाइजीरियन से आइस सस्ते दामों पर लाकर लुधियाना के व आसपास के गांवों में महंगे दामों में बेचते थे, ओर मुनाफा आपस में बांट लेते थे, हरबंस ने कहा कि इनमें से एक आरोपी राकेश पर पहले भी कई मामले संगीन धाराओं के अधीन अलग अलग थानों में दर्ज हैं। 

उन्होंने कहा कि आरोपियों खिलाफ थाना एसटीएफ मोहाली में मामला दर्ज कर लिया है, आरोपियों को मानयोग अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा जिसमें और भी बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। उधर सूत्रों की माने तो बरामद की गई आइस की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 करोड़ रुपए से ऊपर की आंकी जा रही है।