पंजाब: किसानों ने थाने का किया घेराव, SHO और ASI ने मांगी माफी, देखें वीडियो

पंजाब: किसानों ने थाने का किया घेराव, SHO और ASI ने मांगी माफी, देखें वीडियो

बठिंडा: गांव जीदा में हुई लड़ाई के मामले में कार्रवाई के लिए थाना नहियांवाला पहुंचे व्यक्ति ने एएसआई पर जाति सूचक शब्द बोलने का आरोप लगाया है। जिसके बाद थाने के बाहर लोगों जमकर हंगामा कर दिया। जिसके बाद भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां ने एएसआई पर कार्रवाई की मांग को लेकर थाना नहियांवाला का घेराव कर रोष प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची एसएचओ करमजीत कौर ने पहले खुद माफी मांगी। लेकिन इस पर प्रदर्शनकारी संतुष्ट नहीं हुए।

किसान यूनियन एएसआई से ही माफी मंगवाने पर अड़ी हुई थी । इसी बीच एएसआई ने सामने आकर अपनी गलती मानते हुए सबके सामने माफी मांगी। इसके बाद किसान यूनियन ने धरना हटा लिया। जिसके बाद किसानों द्वारा धरना खत्म कर दिया गया। बता दें कि बीते दिन हुई मारपीट के मामले में एक किसान अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंचा था। जहां उसे एएसआई ने जाति सूचक शब्द बोले। जिसके बाद किसानों ने धरना लगा दिया।