पंजाबः कोटकपुरा गोलीकांड कांड को लेकर बड़ा खुलासा, जाने किसने रची थी सिख समुदाय के खिलाफ साजिश

पंजाबः कोटकपुरा गोलीकांड कांड को लेकर बड़ा खुलासा, जाने किसने रची थी सिख समुदाय के खिलाफ साजिश

कोटकपुराः साल 2015 कोटकपुरा में हुए गोलीकांड को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। बादल सरकार के समय हुई बेअदबी और गोलीकांड की घटना की परतें खुलने लगी हैं। अब यह बात सामने आई है कि उस समय एक पुलिस अधिकारी ने शांतिपूर्ण धरने पर बैठी सिख संगत के खिलाफ पर्चा दर्ज किया था। इसके साथ ही विशेष जांच टीम ने सिख संगत के खिलाफ दर्ज मामले को साजिश करार दिया है।

विशेष जांच टीम ने इस मामले में सिख प्रदर्शनकारियों को क्लीन चिट देते हुए केस में अपनी शक्तियों का इस्तेमाल करके बेकसूर लोगों के खिलाफ झूठे गवाह, सबूत के केस बनाने के दोष में पंजाब के पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी, आईजी परमराज सिंह उमरानंगल, फरीदकोट के तत्कालीन एसएसपी सुखमिंदर सिंह मान और थाना सिटी कोटकपुर के पूर्व एसएचओ गुरदीप सिंह पंढेर को 14 अक्टूबर 2015 के कांड संख्या 192 में आरोपी के रूप में नामजद किया गया है।

विशेष जांच टीम ने इन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ जिलाधिकारी की अदालत में अलग से चालान पेश किया है। इस चालान के आधार पर कोर्ट ने इन पुलिस अधिकारियों को नोटिस भेजकर 23 मार्च को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है। बता दें कि कोटकपुरा गोलीकांड की घटना के बाद कोटकपुरा पुलिस ने धरने पर बैठी सिख संगत के खिलाफ पुलिस पर जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया था और कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सबूत और कुछ गवाह जुटाए थे।