पंजाबः नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 5 स्थानों पर इमारतों को गिराया

पंजाबः नगर निगम की बड़ी कार्रवाई, 5 स्थानों पर इमारतों को गिराया

अमृतसर: नगर निगम की तरफ से आज कुल पांच अवैध इमारतों को गिराया गया। नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि, MCA की तरफ से हर शुक्रवार को गैर-कानूनी ढंग से बनाई गई इमारत को गिराने की मुहिम शुरू की गई है। इससे पहले इन इमारत के मालिकों को कई बार नोटिस दिए जा चुके हैं लेकिन लोग बिना नक्शा पास कराए बिल्डिंग बना रहे हैं और कानून का उल्लंघन करते हैं। इसलिए नगर निगम कमिश्नर के आदेशों पर कार्रवाई करते हुए यह सब किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि, आजकल सरकार ने इमारतें बनाने और उनके नक्शे पास करवाने और सरकारी दस्तावेज बनवाने का काम पहले से ज्यादा आसान कर दिया है लेकिन लोग अभी सरकारी दस्तावेज पूरे नहीं करते और इसकी मंजूरी भी नहीं लेते। जिसके बाद उनको मजबूरन उनकी इमारतें गिरानी पड़ रहीं हैं। उसी कड़ी में आज नगर निगम की तरफ कुल पांच स्थानों पर कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि हम लोगों से अपील करते हैं कि वह अपनी बिल्डिंग बनाने से पहले उसका नक्शा पास करवा कर ही बिल्डिंग बनवाएं।