पंजाबः अमृतपाल के साथ जेल में बंद मंत्री बाजेके की ऑडियो हुई वायरल, किए अहम खुलासें

पंजाबः अमृतपाल के साथ जेल में बंद मंत्री बाजेके की ऑडियो हुई वायरल, किए अहम खुलासें

जालंधर, ENS: डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तानी अमृतपाल सिंह के साथी मंत्री बाजेके की एक ऑडियो वायरल हो रही है। जिसमें जेल में बंद मंत्री बाजेके अपनी मां के साथ फोन पर बात कर रहा है। इस दौरान मंत्री बाजेके ने जेल प्रशासन और सीएम भगवंत मान को लेकर अहम खुलासे किए है। हालांकि इस वायरल ऑडियों की एनकाउंटर न्यूज पुष्टि नहीं करता है। वहीं वायरल हो रही इस ऑडियो में मंत्री बाजेके अपनी मां को बता रहा है कि उसकी हालत ठीक नहीं है और प्रशासन उसे दवाई नहीं दे रहा।

वायरल ऑडियो में वह कह रहा है कि काफी समय हो गया हो गया उसके दिल की धड़कन बढ़ रही है, लेकिन जेल प्रशासन द्वारा कोई दवाई नहीं दी जा रही। आरोप है कि जेल प्रशासन टाल माटोल कर रहे है। मंत्री बाजेके कह रहा हैकि अगर रिपोर्ट मांगी जाए तो कितने दिनों तक वह नहीं दी जा रही। मंत्री बाजेके ने वायरल ऑडियो में कहा है कि अगर उसे कुछ हो जाता है उसका जिम्मेदार सीएम भगवंत मान और जेल प्रशासन जिम्मेदार होगा। मंत्री बाजेके कह रहा है कि अगर एक पत्ता दवाई का चाहिए तो बुजुर्ग व्यक्ति कहां से 25 हजार रुपए लगाकर लेकर आए। मंत्री बाजेके आगे कह रहा है कि अगर उसे मारना ही है तो पंजाब में लाकर उसे मार दे। वहीं उनकी माता का कहना है कि प्रशासन उन्हें कुछ बता नहीं रहा। वहीं मंत्री बाजेके ने जेल के डायरेक्टर को लेकर अहम खुलासे किए है।

बता दें कि कुछ माह पहले डिब्रूगढ़ जेल में बंद अमृतपाल सिंह के साथी भगवंत सिंह उर्फ प्रधानमंत्री बाजेके, बसंत सिंह और कुलवंत सिंह रायोके ने भी उनके खिलाफ लगाए NSA को अब हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। दरअसल, अमृतपाल सिंह के साथ बंद गुरमीत सिंह भुक्कनवाला के बाद अब भगवंत सिंह उर्फ प्रधानमंत्री बाजेके, कुलवंत सिंह रायोके और बसंत सिंह ने भी अपनी गिरफ्तारी के आदेशों को रद्द करने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। उस दौरान इन तीनों का कहना था कि उन्हें अवैध तरीके से बंदी बनाकर डिब्रूगढ़ जेल में रखा गया है।

इसलिए उन्हें जेल से जल्दी से जल्दी रिहा करवाया जाए। बता दें कि इन तीनों पर भी अमृतपाल सिंह का साथ देने के अलावा 23 फरवरी को अजनाला पुलिस थाने पर हुए हमले में शामिल होने का आरोप है।गौरतलब है कि 'वारिस पंजाब दे' के मुखिया अमृतपाल सिंह की गिरफ़्तारी को लेकर 18 मार्च को पंजाब में एक मेगा ऑपरेशन शुरू किया गया था। हालांकि, अमृतलाल सिंह को ऑपरेशन शुरू होने के एक महीने बाद कथित तौर पर 23 अप्रैल को मोगा के रोड़े गांव से गिरफ्तार किया गया था। 18 मार्च को जिस दिन ऑपरेशन शुरू हुआ था, उसी दिन अमृतपाल के कई साथियों को गिरफ्तार कर उन पर एनएसए (नेशनल सेक्युरिटी एक्ट) लगाकर सभी को आसाम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया था, इनमें मंत्री बाजेके भी शामिल हैं।