पंजाबः कहीं आप भी तो नहीं पी रहे ये दूध, पीने से पहले हो जाएं सावधान, देखें वीडियो 

पंजाबः कहीं आप भी तो नहीं पी रहे ये दूध, पीने से पहले हो जाएं सावधान, देखें वीडियो 

फतेहगढ़ साहिबः पंजाब में दूध के मिलावट होने के कई बार मामले सामने आ चुके है। वहीं अब फतेहगढ़ साहिब के गांव तलानियां में दूध में हुई मिलावट को लेकर मामला सामने आया है। इसकी वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। जिसमें गांव निवासी ने मंगू डेयरी पर गंभीर आरोप लगाए है। दरअसल, लोगों ने गांव में लंगर लगाने मंगू डेयरी से दूध लिया था। वायरल वीडियो में गांव निवासी दिखा रहे है कि कैसे दूध में गांठे बनी हुई है।

इस दौरान दूध में कुछ काली चीज भी होने की बात होने की बात वह कह रहे है। स्थानीय लोग वीडियों में बता रहे है कि उक्त मंगू डेयरी से दूध पटियाला के वेरका मिल्क प्लांट में जाता है। वह लोगों से इस दूध से सावधान होने की बात कह रहे है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इसमें सिंथेटिक मिलाया गया है। वीडियो में लोग कह रहे है कि इस मामले को लेकर जब वह उक्त डेयरी मालिक के पास गए तो उसने कहा इसमें हम कुछ नहीं कर सकते। जिसके बाद गांव वालों ने वीडियों के जरिए लोगों को ऐसे मिलावटी दूध से सुचेत रहने की सलाह दी है।