पंजाबः MAC Auto Expo 2024 में कई देशों के राजदूतों ने लिया हिस्‍सा, देखें वीडियो

पंजाबः MAC Auto Expo 2024 में कई देशों के राजदूतों ने लिया हिस्‍सा, देखें वीडियो

लुधियानाः साहनेवाल में 4 दिवसीय मैक ऑटो एक्सपो का आयोजन किया गया। जिसमें देश की 650 से ज्यादा कंपनियों ने हिस्सा लिया है। इसी के साथ कई विदेशी कंपनियों ने भी मैक ऑटो एक्सपो में हिस्सा लिया है। एक्सपो का आयोजन उड़ान मीडिया एंड कम्युनिकेशंस द्वारा चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीयल एवं कमर्शियल अंडरटेकिंग्स (सीआईसीयू), एसोसिएशन ऑफ लुधियाना मशीन टूल्स इंडस्ट्रीज (एएलएमटीआई) और ऑटो पार्ट्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एपीएमए) के सहयोग और समर्थन से किया जा रहा है। प्रदर्शनी में मशीन टूल्स-कटिंग, मशीन टूल्स एक्सेसरीज, मशीन टूल - फॉर्मिंग, वेल्डिंग और कटिंग, रोबोटिक्स और ऑटोमेशन, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद, हाइड्रोलिक और न्यूमेटिक्स, औद्योगिक आपूर्ति के उत्पाद शामिल हैं।

आयोजकों ने बताया कि इस प्रदर्शनी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य उद्योगों को नई तकनीक से अवगत कराना है ताकि उद्योग नई तकनीक से लैस होकर अपने उत्पादों को बढ़ा सकें। बताया जा रहा है कि एक्सपो के आयोजन में विदेशों से म्यांमार संघ गणराज्य के राजदूत, इस्लामी गणतंत्र ईरान के राजदूत, लेसोथो साम्राज्य के उच्चायोग, बुरुंडी गणराज्य के राजदूत, मेडागास्कर के राजदूत, इथोयोपिया के संघीय लोकतांत्रिक गणराज्य का राजदूत, किर्गिज गणराज्य के राजदूत, मंगोलिया के राजदूत शामिल हो रहे है। मैक ऑटो एक्सपो के उद्घाटन समारोह के दौरान इनवेस्ट पंजाब के सीईओ एवं डायरेक्टर इंडस्ट्री डीपीएस खरबंदा मुख्य रूप से पहुंचे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार कारोबारियों को हर तरह का सहयोग देने के लिए तत्पर है। साथ ही निवेश के लिए आने वाली विदेशी कंपनियों को पंजाब में किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी।

इस दौरान उन्होंने विभिन्न देशों के डेलीगेशन के साथ कारोबारी विस्तार और पंजाब के उत्पादों की एक्सपोर्ट की संभावनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की।इस दौरान पंजाब से मशीन टूल, हैंडटूल, ऑटो कंपोनेंट्स, साइकिल एवं साइकिल पार्टस की एक्सपोर्ट संभावनाओं पर चर्चा हुई। चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीयल एवं कमर्शियल अंडरटेकिंग (सीआइसीयू) के प्रधान उपकार सिंह आहुजा ने कहा कि विभिन्न देशों के राजदूत या उनके अधिकारियों का आना हमारे लिए गर्व की बात है। इस समय पंजाब से इन देशों को पहले कारोबार हो रहा है, लेकिन एजेंट्स के माध्यम से दिल्ली या मुंबई से उत्पाद जाते है। अब हमारी कोशिश है कि पंजाब की एमएसएमई के लिए नए अवसर तलाशे जाएं। इसके लिए कंपनियों के दौरे के साथ कंपनियों के अधिकारियों के साथ बैठकें करवाई जा रही है।