पंजाबः इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन का लुकआउट सर्कुलर जारी

पंजाबः इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन का लुकआउट सर्कुलर जारी
पंजाबः इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन का लुकआउट सर्कुलर जारी

लुधियानाः जिलें में इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन रमन बाला सुब्रमण्यम समेत बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज हो गए हैं। पुलिस ने सुब्रमण्यम का लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है और इस संबंधी एयरपोर्ट आथारिटी को जानकारी दे दी है। बता दें कि सुब्रमण्यम पहले ही लुधियाना में नहीं हैं और साउथ में नेचुरोपैथी के जरिए अपना इलाज करवाने गए हुए हैं। मगर विजिलेंस का शक है कि वह विदेश भाग सकते हैं। इसलिए ही उनका लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है। इससे पहले विजिलेंस उनके पीए संदीप शर्मा, इओ कुलजीत कौर को गिरफ्तार कर चुकी है। पीएम संदीप शर्मा, क्लर्क प्रवीन शर्मा और इओ कुलजीत कौर का तीन दिन का पुलिस रिमांड विजिलेंस ने लिया हुआ है।

बता दें कि विजिलेंस ने ऋषि नगर में फ्लैट के लिए प्रस्तावित जमीन पर दिए गए 5 एलडीपी प्लांटों (प्लांट नंबर 102, 103, 103, 104, 105 और 106) में हुई धांधली के आरोप में पूर्व चेयरमैन रमन सुब्रमण्यम, इओ कुलजीत कौर, एसडीओ अंकित नारंग, सेल्ज क्लर्क प्रवीन कुमार, क्लर्क गगनदीप और चेयरमैन के पीए संदीप शर्मा के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है।

पुलिस को अब एसडीओ अंकित गर्ग, सेल्ज क्लर्क प्रवीन कुमार और गगनदीप की तलाश है। विजिलेंस ने बाकी आरोपितों को पकड़ने के लिए जिला पुलिस की सहायता लेकर कई जगहों पर छापामारी की है। विजिलेंस के मुताबिक इस मामले में कुछ बड़े लोगों की शमूलियत की जांच भी अभी चल रही है। गौरतलब है कि ईओ से पूछताछ में सामने आया है कि ट्रस्ट के अधिकारियों ने गलत तरीके से कई प्लाट बेच दिए हैं। नियमों का उल्लंघन कर रिश्वत के तौर पर मोटी रकम लेने के सुबूत विजिलेंस को मिले हैं।