पंजाबः अफगानिस्तानी घुसपैठिए को पाक करंसी और उर्दू लिखी पर्ची सहित किया काबू, देखें वीडियो

पंजाबः अफगानिस्तानी घुसपैठिए को पाक करंसी और उर्दू लिखी पर्ची सहित किया काबू, देखें वीडियो

पठानकोट/अनमोलः पंजाब के पठानकोट में पाकिस्तानी सीमा से लगे बामियाल सेक्टर में बीएसएफ ने पाकिस्तान से भारत की सीमा में घुस रहे एक व्यक्ति को पकड़ा है। प्रारंभिक जांच में उक्त व्यक्ति अपना नाम नबीब, निवासी अफगानिस्तान बता रहा है। जानकारी के मुताबिक बामियाल सेक्टर में बीएसएफ की काशी वाडमा पोस्ट पर तैनात बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तान की ओर से एक व्यक्ति को भारत की सीमा में दाखिल होते देखा। 

जवानों ने उसको चेतावनी दी, लेकिन तब तक वह भारत की सीमा में दाखिल हो गया। इस पर जवानों ने उसे पकड़ लिया। स्थानीय पुलिस, बीएसएफ अधिकारियों एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर पहुंच कर उससे पूछताछ की। इसके बाद उसको मेडिकल करवाने के लिए भेजा गया है। संबंधित थाना प्रभारी हर प्रकाश सिंह ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान वह अपने आप को अफगानी नागरिक बता रहा है। 

पठानकोट के एसएसपी दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने बताया कि अफगानी नागरिक के बारे में वह ज्यादा जानकारी नहीं दे सकते, लेकिन बीएसएफ ने अफगानी नागिरक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पाकिस्तान से भारत में प्रवेश करते समय एक अफगान नागरिक को पकड़ा गया है, जिसे पूछताछ के लिए पुलिस को सौंपा जा रहा है। व्यक्ति से तलाशी दौरान 280 रुपये पाकिस्तानी करेंसी, एक पाकिस्तान मार्का सिगरेट का पैकेट, एक लाइटर और उर्दू में लिखी एक पर्ची मिली है।