पंजाबः एडवोकेट जनरल विनोद घई ने दिया इस्तीफा, सीएम मान ने बुलाई इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग

पंजाबः एडवोकेट जनरल विनोद घई ने दिया इस्तीफा, सीएम मान ने बुलाई इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग

चंडीगढ़ः पंजाब के एडवोकेट जनरल विनोद घई को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक विनोद घई ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार शाम को ही विनोद घई ने अपना इस्तीफा दे दिया था। वहीं गुरमिंदर सिंह को पंजाब का नया एजी नियुक्त किया गया है। इस मामले को लेकर बीते दिन अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने ट्वीट भी किया था।

जिसमें उन्होंने लिखा था कि पंजाब के एजी विनोद घई की छुट्टी तय है और पंजाब में डेढ़ साल के अंदर तीसरा AG लगेगा। वहीं दूसरी ओर सीएम भगवंत मान द्वारा आज पंजाब कैबिनेट की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है।बताया जा रहा है कि इस मीटिंग को लेकर कैबिनेट मंत्री सीएम आवास पहुंच रहे हैं। बता दें कि एसवाईएल पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद ये मीटिंग अहम बताई जा रही है। इस मीटिंग के दौरान विधानसभा के विशेष सत्र और एसजीपीसी चुनाव की वोटर सूचियों पर चर्चा हो सकती है।