पंजाब विधानसभा में कल होने वाले विशेष सेशन को लेकर राज्यपाल की बड़ी कार्रवाई, जारी किया पत्र

पंजाब विधानसभा में कल होने वाले विशेष सेशन को लेकर राज्यपाल की बड़ी कार्रवाई, जारी किया पत्र
पंजाब विधानसभा में कल होने वाले विशेष सेशन को लेकर राज्यपाल की बड़ी कार्रवाई

चंडीगढ़ः पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने 22 सितंबर को प्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर विश्वास मत हासिल करने के लिए राज्यपाल से मंजूरी मांगी थी। लेकिन आज देर शाम राज्यपाल ने पत्र जारी करते हुए विशेष सत्र को रद्द कर दिया है। बता दें कि पंजाब में भाजपा पर सूबे की आप सरकार गिराने की कोशिशों का आरोप लगाने के कुछ दिन बाद सोमवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 22 सितंबर को राज्य विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने का एलान किया था। उन्होंने कहा था कि इस सत्र में सरकार विश्वास प्रस्ताव लाएगी। लेकिन राज्यपाल द्वारा जारी किए पत्र के बाद आप सरकार को बड़ा झटका लगा है।