पंजाबः नाके पर पुलिस और बदमाशों में चली गोलियां, एक घायल, दूसरा फरार

पंजाबः नाके पर पुलिस और बदमाशों में चली गोलियां, एक घायल, दूसरा फरार

फरीदकोटः पंजाब पुलिस और सीआईए स्टाफ द्वारा लगातार बदमाशों और गैंगस्टरों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वहीं ताजा मामला राजस्थान नहर साइड में गांव मचाकी मल सिंह से सामने आया है। जहां नाके पर खड़े सीआईए स्टाफ प्रभारी पर बदमाशों द्वारा फायरिंग की गई। जिसके जवाब में पुलिस ने भी क्रॉस फायरिंग की। मिली जानकारी के मुताबिक सीआईए स्टाफ प्रभारी ने बदमाशों को बाइक रोकने का इशारा किया। इसे देख बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में मोटरसाइकिल छोड़ भाग रहे दोनों बदमाशों में से एक बदमाश के पैर में गोली लगने पर उसे काबू कर लिया गया, जबकि दूसरा मौके से फरार होने में सफल रहा। सीआईए प्रभारी हरबंश सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ राजस्थान नहर साइड में गांव मचाकी मल सिंह के पास मौजूद थे। तभी गांव मचाकी मल सिंह की तरह से एक मोटरसाइकिल आता हुआ दिखाई दिया। जिस पर दो नौजवान बैठे थे।दोनों ने कपड़े से अपने मुंह को ढंके हुए थे।

शक होने पर बाइक सवारों को रोकने का इशारा किया गया, परंतु मोटरसाइकिल सवार रुकने की जगह सड़क किनारे मोटरसाइकिल गिराकर भागने लगे। जब पुलिस टीम द्वारा शक होने पर उनका पीछा किया गया, तो भाग रहे आरोपियों की ओर से पुलिस टीम पर जानलेवा हमले के तहत फायरिंग शुरू कर दी गई। जिसके उपरांत हरबंश सिंह द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी। जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहा।

पकड़े गए आरोपी के पास से पुलिस ने 32 बोर की एक पिस्तौल बरामद किया। आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पूछताछ उपरांत सदर फरीदकोट थाने में बदमाश अकाशदीप सिंह उर्फ आकाश पुत्र महिंदर सिंह व सुरिंदर सिंह उर्फ सेरी पुत्र राजिंदर सिंह निवासी कोटकपूरा पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।