पंजाबः AGTF ने लॉरेंस गैंग के 4 शूटर किए गिरफ्तार

पंजाबः AGTF ने लॉरेंस गैंग के 4 शूटर किए गिरफ्तार

चंडीगढ़ः पंजाब पुलिस की AGTF टीम ने गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के 4 शूटर गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। चारों शूटर हिस्ट्रीशीटर हैं। उनके खिलाफ पंजाब और हरियाणा में कई केस दर्ज हैं। डीजीपी पंजाब ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है। डीजीपी पंजाब गौरव यादव ने बताया कि पुलिस ने आरोपी शूटरों के कब्जे से 4 पिस्टल और 26 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि उनके निशाने पर दूसरी गैंग के सदस्य थे।

आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आगामी पूछताछ में भी आरोपियों से कई खुलासे होने की उम्मीद जताई है। डीजीपी पंजाब ने कहा कि पुलिस अपराधियों के नेटवर्क को तोड़ने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। गौरतलब है कि इससे पहले भी पंजाब पुलिस लॉरेंस गैंग समेत अन्य गिरोह संबंधी अपराधियों को गिरफ्तार करती रही है। इस मुहिम के तहत पंजाब पुलिस और अपराधियों के बीच कई बार एनकाउंटर भी हो चुका है।