पंजाबः हेरोइन और ड्रगमनी मामले में महिला सहित 3 तस्कर काबू, देखें वीडियो

पंजाबः हेरोइन और ड्रगमनी मामले में महिला सहित 3 तस्कर काबू, देखें वीडियो

कपूरथलाः सुभानपुर में सीआईए स्टाफ की पुलिस ने दो अलग मामलों में 550 ग्राम हेरोइन, 16 हजार रुपये ड्रगमनी के साथ एक महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। थाना सुभानपुर व थाना सिटी में दो केस दर्ज कर जांच तेज कर दी है। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश करके दो दिन का रिमांड हासिल किया है। पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसकांफ्रेंस में एसएसपी कपूरथला वत्सला गुप्ता ने बताया कि सीआईए स्टाफ की पुलिस ने दो अलग-अलग जगह से एक महिला समेत तीन लोगों को हेरोइन की खेप व ड्रगमनी के साथ गिरफ्तार किया है। थाना सुभानपुर के अधीन आते जालंधर-अमृतसर हाईवे पुल के नीचे नजदीक गुरुद्वारा श्री संतसर साहिब में सीआईए स्टाफ के इंचार्ज जरनैल सिंह की निगरानी में एएसआई हरवंत सिंह ने पुलिस पार्टी समेत नाकाबंदी की हुई थी।

इस दौरान दो भाई परमजीत सिंह उर्फ पम्मा व जसवीर सिंह उर्फ पाला पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी गांव हमीरा एक बिना नंबरी बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। जिन्हें पुलिस ने काबू कर लिया और डीएसपी भुलत्थ भारतभूषण सैनी की मौजूदगी में जब इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से 300 ग्राम हेरोइन और 16 हजार रुपये की ड्रगमनी बरामद हुई। एसएसपी के अनुसार पम्मा पर छह और पाला पर एनडीपीएस एक्ट के पांच केस वि​भिन्न थानों में दर्ज हैं। थाना सुभानपुर में दोनों के ​खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं सीआईए स्टाफ के एसआई लाभ सिंह ने पुलिस पार्टी समेत दाना मंडी के समीप नाकाबंदी के दौरान राज कौर उर्फ रानी निवासी गांव दौलेवाल जिला मोगा को 250 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।

एसएसपी ने बताया कि इन तीनों आरोपियों के परिवार नशा तस्करी में लिप्त हैं। राज कौर का बेटा भी एनडीपीएस एक्ट के केस में जेल में बंद है। एसएसपी ने बताया कि तीनों को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड हासिल किया है। रिमांड दौरान और खुलासे होने की संभावना है। पुलिस लाइन में हेरोइन के साथ पहली बार पकड़ी गई महिला राज कौर ने पुलिस पर आरोप लगाया कि 100 ग्राम हेरोइन की खेप पकड़ी गई थी, लेकिन पुलिस ने 250 ग्राम दिखाई है। इस पर एसएसपी वत्सला गुप्ता ने कहा कि यह सरासर गलत है। महिला का पूरा परिवार नशा तस्करी में लिप्त है। पुलिस का अक्स खराब करने की को​शिश है।