जालंधरः ट्रैफिक समस्या को लेकर सीपी स्वप्न शर्मा का एक्शन, वाल्मीकि चौक पर कार्रवाई शुरू, देखें वीडियो

जालंधरः ट्रैफिक समस्या को लेकर सीपी स्वप्न शर्मा का एक्शन, वाल्मीकि चौक पर कार्रवाई शुरू, देखें वीडियो

जालंधर, ENS: महानगर नगर में 3 दिन पहले मीटिंग के दौरान पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने ट्रैफिक की समस्या को हल करने के लिए शहर को 4 जोन में बांटने का ऐलान किया था। इस दौरान सीपी स्वप्न शर्मा ने लोगों को ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने के लिए पुलिस को वने जोन में उक्त दुकान के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिन दुकानदारों के दुकानों के बाहर वाहन या अन्य सामान रखने से वन वे जोन पर ट्रैफिक की समस्या से लोग परेशान हो रहे है। बताया जा रहा कि पुलिस ने 113 लोगों को नोटिस दिया जा चुका है। जिसमें 50 लोगों ने पुलिस के इस मामले में सहमति जताई है, जबकि बताया 13 के खिलाफ पुलिस एक्शन लेने जा रही है। 

बताया जा रहा कि वाल्मीकि चौक वाली रोड़ पर ही 16 लोगों को नोटिस दिया गया। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि उक्त अवैध रेहड़ी वालों को नोटिस दे दिया गया है। जिसमें उन्होंने अवैध जगह पर रेहड़ी ना लगाने की हिदायत दी गई है। इसी के साथ दुकान को बाहर अवैध पार्किंग के खिलाफ भी कार्रवाई करके नोटिस दिया गया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि अगर फिर भी यह लोग नहीं मानते तो उक्त लोगों के खिलाफ 188 की कार्रवाई की जाएगी। इस के तहत आज पुलिस प्रशासन ने वाल्मीकि चौक पर ट्रैफिक समस्या को लेकर वन वे जोन पर दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर सामान रखने के मामले के कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के बाद दुकानदारों में रोष पाया गया। 

जिसके बाद सारे दुकानदार इकट्ठे होकर सड़कों पर उतर आए। इस दौरान दुकानदारों के हक में कांग्रेस नेता शैरी चड्ढा भी सड़क पर उतर आए है। दुकानदारों द्वारा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जा रही है। इस कार्रवाई को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर मौजूद है। दरअसल, आज पुलिस की टीम वाल्मीकि चौक के पास स्थित गुजरावालां ज्वैलर के पास पहुंची, जहां उन्होंने वन वे जोन पर ट्रैफिक समस्या को लेकर पार्क की गई गाड़ियों से आ रही समस्या को लेकर कार्रवाई की। दरअसल, पुलिस की टीम गुजरावालां ज्वैलर को नोटिस देने पहुंची थी, जहां उन्होंने नोटिस लेने से मना कर दिया। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए वाहन पार्किंग के लिए मना किया था। जिसके बाद मौके पर पहुंचे कांग्रेस नेता शैरी चड्ढा ने दुकानदारों द्वारा कहा रोड जाम करने को लेकर पुलिस प्रशासन को कहा। जिसके बाद पुलिस प्रशासन की बात सुनने के बाद शैरी चड्ढा ने कहा कि सारे शहर को साफ सुथरा करने की अपील की।