पंजाबः 3 गौं तस्कर गिरफ्तार, तेजधार हथियार सहित 21 गाय बरामद, देखें वीडियो

पंजाबः 3 गौं तस्कर गिरफ्तार, तेजधार हथियार सहित 21 गाय बरामद, देखें वीडियो

पठानकोट/अनमोलः गौ मांस की तस्करी के मामले में पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करते हुए गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 21 गाय को बचाया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से गायों को मारने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तेजधार हथियार भी बरामद किए गए। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी पठानकोट के एक गांव में बने घर में गौं मांस की तस्करी का कारोबार चलाते थे। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी दलजिंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने गौं मांस की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। उन्होंने कहा कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी जिसके चलते उनकी टीम ने गांव खनी खुई में गौं मांस की तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को काबू किया हैं।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों का नेटवर्क ना सिर्फ पंजाब में बल्कि पंजाब के बाहर राज्यों में भी फैला हुआ है। अलग-अलग जगह से पशु तस्करी कर पठानकोट लाकर पशुओं को कत्ल कर उसके बाद उसके मांस को जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में बेचा जाता था। जिसके चलते पुलिस ने जब छापेमारी की आरोपियों के पास से 21 गायें बरामद हुई, जिसे आरोपियों ने बुरी तरह बांधकर रखा हुआ था। जिन्हें जख्मी हालत में उनकी टीम ने आरोपियों के कब्जे से छुड़वाया। इस दौरान पुलिस ने 2 बछड़े भी बरामद किए है, जिनका कत्ल किया गया था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे पशुओं के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले हथियारों को बरामद किया है। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ भी कर रही है कि आखिर इनका नेटवर्क और कितने जिलों व राज्यों में चल रहा था।