पंजाब के हालात हो सकते है चिंताजनक, भाखड़ा बांध में बची इतने फीट की क्षमता

पंजाब के हालात हो सकते है चिंताजनक, भाखड़ा बांध में बची इतने फीट की क्षमता

चंडीगढ़ः पंजाब में हुई भारी बारिश से कई जिलों में हालात काफी खराब हो गए है। वहीं मौसम विभाग ने आज किसी भी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है, लेकिन पूर्वी मालवा के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है। पंजाब के हालातों को जानने के लिए चीफ सेक्रेटरी अनुराग वर्मा ने सभी जिलों के डीसी की बैठक की है। पटियाला में हालात अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। घग्घर दरिया में पानी का फ्लो बढ़ना जारी है। जिसके चलते पटियाला शहर पूरी तरह से पानी में ढूब चुका है। निचले इलाकों में तो 5-5 फीट तक पानी चढ़ चुका है।

भाखड़ा बांध में भी फिलहाल 20 फीट की क्षमता ही बची है। अगर पानी का स्तर बढ़ता गया तो यह पंजाब के लिए और चिंताजनक को जाएगा। इसके बाद माझा और दोआबा में भी बाढ़ के हालात बन जाएंगे। शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस ने जानकारी दी कि भाखड़ा बांध फिलहाल 1621 फीट पर है। पिछले दो दिनों में जल स्तर लगभग 20 फीट बढ़ गया है। गेट का लेवल 1645 फीट है। अभी 20 फीट और पानी स्टोर करने की क्षमता है।

अगर इसमें पानी छोड़ा गया तो लुधियाना के सतलज बेल्ट और अन्य जिलों सहित आनंदपुर साहिब और रोपड़ में जीवन और संपत्ति को खतरा हो सकता है। वहीं, देर रात पटियाला में जिला प्रशासन अलर्ट पर रहा। डीसी खुद सड़कों पर उतरी और बाढ़ ग्रस्त इलाकों में मदद पहुंचाई। देर रात, तरनतारन के हरिके हैड के सभी गेट खोल दिए गए हैं। जिसके बाद पानी 30 के करीब गांवों में आ गया है। जिला प्रशासन का कहना है कि अभी हालात काबू में हैं।