पंजाब: पुलिस पर गोलियां चलाने वाला गैंगस्टर हथियार सहित गिरफ्तार

पंजाब: पुलिस पर गोलियां चलाने वाला गैंगस्टर हथियार सहित गिरफ्तार

बठिंडाः जिले के गांव मेहराज के पास पुलिस टीम पर फायरिंग करके भागे सेखों गैंग के गैंगस्टर मनोज कुमार उर्फ मोजी को थाना सिटी रामपुरा पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए गैंगस्टर से पुलिस ने 32 बोर का एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस समेत एक मैगजीन व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। गैंगस्टर मोजी को अदालत में पेश करके उसकी पुलिस रिमांड हासिल कर ली है। रिमांड के दौरान आरोपी से हथियार व अन्य सामान बरामद होने की संभावना है।

एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना ने बताया कि बीती 12 जुलाई को थाना सिटी रामपुरा के एसआइ अमृतपाल सिंह को गुप्त सूचना मिली कि आरोपित गैंगस्टर मनोज कुमार उर्फ मोजी निवासी दयालपुरा मिर्जा, गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी गांव सेलबरा व सुखमंदर सिंह उर्फ भूशी निवासी गांव सिधाना ने मिलकर एक गिरोह बना रखा है, जोकि हथियार की नोक पर लूटपाट और डकैती आदि की वारदातों को अंजाम देते हैं।

पुलिस को सूचना मिली कि उक्त तीनों आरोपी गांव मेहराज रोड पर बैठकर किसी डकैती करने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस टीम ने भी जबावी फायरिंग कर आरोपित गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और सुखमंदर सिंह उर्फ भूशी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि गैंगस्टर मनोज कुमार उर्फ मोजी भगाने में सफल रहा।

पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर गैंगस्टर मोजी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर गैंगस्टर मोजी को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि गैंगस्टर मोजी पर पंजाब समेत अन्य राज्यों में 38 के करीब विभिन्न अपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि आरोपी गोपी पर 3 और भूशी पर 5 मामले दर्ज हैं।