पंजाबः चरणजीत सिंह चन्नी की सीएम मान को नसीहत, बोले- इस मामले में मांगे माफी

पंजाबः चरणजीत सिंह चन्नी की सीएम मान को नसीहत, बोले- इस मामले में मांगे माफी

चंडीगढ़ः सीएम भगवंत मान और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी में कुछ समय पहले काफी तकरार देखने को मिली थी। वहीं अब पूर्व सीएम चन्नी ने गुरबानी के प्रसारण को लेकर सीएम मान को नसीयत दी है। चन्नी ने एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री भगवंत मान को सिख गुरुद्वारा एक्ट 1925 में संशोधन बिल को रद्द करके माफी मांगने की नसीहत दी है। चन्नी ने CM मान से इसके लिए जल्द ही एक सत्र बुलाने के लिए भी कहा है। चन्नी ने वीडियो में कहा- SGPC ने यूट्यूब चैनल शुरू करने का फैसला किया है। जिससे लोगों को गुरबानी का प्रसारण सीधा मिलेगा। इसके लिए मैं SGPC के इस फैसले का स्वागत करता हूं। साथ ही उन्हें विनती करता हूं कि गुरबानी घर-घर में पहुंचे। ठीक है आप इसके लिए सैटेलाइट चैनल भी शुरू करने जा रहे हैं। लेकिन इसमें समय लग जाना है। इसलिए उतना समय हर चैनल के माध्यम से यह गुरबानी घर-घर पहुंचाई जाए। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की तरफ से यू-ट्यूब चैनल शुरू करने के फैसले की सराहना की है। 

पूर्व सीएम चन्नी ने कहा कि मैं एक बात पंजाब सरकार को भी कहना चाहता हूं। मुख्यमंत्री एक कानून लेकर आए, वे भी जल्दबाजी में। आपको इंटेलिजेंस (खुफिया एजेंसी) ने बता दिया कि गुरबानी प्रसारित करने वाली कंपनी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो रहा है। इसलिए आपने वाह-वाही बटोरने के लिए विधानसभा का एक विशेष सत्र बुला लिया, जिसमें एक ऐसा कानून पास कर दिया।

यह एक घिनौना अपराध आपसे हुआ है। इसलिए अब जब SGPC ने खुद यूट्यूब चैनल शुरू करने का फैसला कर लिया है तो दोबारा से विशेष सत्र बुलाया जाए और इस कानून को रद्द किया जाए। इसके लिए आपको माफी भी मांगनी चाहिए।