8 अप्रैल को पंजाब बचाओ यात्रा

8 अप्रैल को पंजाब बचाओ यात्रा

लुधियाना : 8 अप्रैल को शिरोमणि अकाली दल की पंजाब बचाओ यात्रा लुधियाना पहुंच रही है। लोकसभा चुनाव के चलते शहर का सियासी माहौल खूब गमार्एगा। पंजाब बचाओ यात्रा लुधियाना के तीन हलकों को कवर करेगी। 8 अप्रैल को पंजाब बचाओ यात्र समराला पहुंचेगी। सुबह दस से रात 7 बजे तक समराला के इलाकों को कवर किया जाएगा। अगले दिन 9 अप्रैल की सुबह यात्रा साहनेवाल हलके में पहुंचेगी। उसी दिन यह पायल हलके में लोगों से बादल रुबरु होंगे। वर्णनीय है कि पंजाब में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी की विफलताओं को उजागर करने व अकाली दल की पिछली सरकारों के योगदान को लोगों के बीच रखने के लिए पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल की अगुवाई में 1 फरवरी को अटारी से पंजाब बचाओ यात्र शुरू की गई थी।

किसान आंदोलन के चलते यात्रा 13 फरवरी से कुछ दिनों के लिए रोक दी थी। उसके बाद अब 11 मार्च को श्री मुक्तसर साहिब के गिद्दड़बाहा हलके से यात्रा फिर से शुरू की गई। अकाली दल के वरिष्ठ नेता महेशइंद्र सिंह ग्रेवाल ने बताया कि फसलों की कटाई की वजह से बैसाखी से पंजाब बचाओ यात्रा का दूसर चरण खत्म कर दिया जाएगा। इसके बाद मीटिंग कर शहरी इलाकों के लिए प्लानिंग बनाई जाएगी। मीटिंग में ही तय होगा कि शहरी के किन इलाकों में सभाएं करनी है।

गरेवाल ने कहा कि तीनों हलकों में पंजाब बचाओ यात्रा के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। पूर्व अकाली दल सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए सुखबीर बादल पंजाब के अलग-अलग शहरों के वोटरों पर फोकस कर रहे हैं। पंजाब के 6 थर्मल प्लांटों में से 5 अकाली दल के कार्यकाल के दौरान बने और साथ ही अमृतसर, मोहाली, बठिंडा, साहनेवाल, आदमपुर और पठानकोट में प्रमुख हवाई अड्डे भी स्थापित हुए।