पंजाब : अर्बन एस्टेट में दिनदहाड़े चोरों ने घर को बनाया निशाना, लाखों का कैश और गहने लेकर हुए फरार

पंजाब : अर्बन एस्टेट में दिनदहाड़े चोरों ने घर को बनाया निशाना, लाखों का कैश और गहने लेकर हुए फरार

कपूरथला : अर्बन एस्टेट क्षेत्र में दिनदहाड़े अज्ञात चोरों द्वारा एक घर में घुसकर लाखों रुपए कैश तथा गहने चोरी कर लिए। घटना को अंजाम देने वाले चोर घर में लगे CCTV कैमरों की DBR भी साथ ले गए हैं। हालांकि घटना स्थल के नजदीक कैमरों में चोरों की गतिविधि तथा एक संदिग्ध कार घूमती देखी गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी थाना-2 की पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर अज्ञात चोर तथा संदिग्ध कार की जांच शुरू कर दी है। अर्बन एस्टेट निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि वह गत दिवस परिवार सहित एक शादी समारोह में गए थे। उनके जाने के कुछ देर बाद ही अज्ञात चोरों ने उनके घर के ताले तोड़ दिए और अंदर घुसकर अलमारी में रखे लाखों रुपए के गहने तथा लगभग 3.5 लाख की नकदी चोरी कर ले गए है।

तीन कारों की चाबियां तथा एक बाइक की चाबी के साथ साथ CCTV कैमरे की DBR भी चोर अपने साथ ले गए। सुरेश कुमार ने यह भी बताया कि बराबर में स्थित कोठी में लगे CCTV में चोर की गतिविधि और एक संदिग्ध कार को घूमते देखा गया। उन्हें शक है कि उक्त कार में ही चोर आए थे। जिन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। वहीं दूसरी तरफ सिटी थाना-2 अर्बन स्टेट के जांच अधिकारी ASI सुखविंदर सिंह ने बताया कि चोरी की घटना की शिकायत के बाद मौके पर पहुंच घटनास्थल के नजदीक लगे CCTV कैमरों की फुटेज कब्जे में ले ली है।