पंजाबः रिजोर्ट के बाथरूम में स्वास्तिक चिन्ह लगाने से भड़के हिंदू नेता, हुआ हंगामा, देखें वीडियो

पंजाबः रिजोर्ट के बाथरूम में स्वास्तिक चिन्ह लगाने से भड़के हिंदू नेता, हुआ हंगामा, देखें वीडियो

लुधियाना : हंबड़ा रोड पर बने निर्वाणा रिजोर्ट के बाथरूम में लगे स्वास्तिक चिन्ह को लेकर हंगामा हो गया। एक व्यक्ति ने रिजोर्ट के बाथरूम में लगी फ्रेगरेंस लाइट्स की वीडियो बनाई। जिसमें हिंदू धर्म और भगवान गणपति के प्रतीक स्वास्तिक चिन्ह दिखाई दे रहा है। वीडियो बनाने के दौरान रिजोर्ट स्टाफ की व्यक्ति के साथ बहसबाजी भी हुई। वहीं रिजोर्ट स्टाफ के सदस्य ने वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि स्वास्तिक चिन्ह करीब 3-4 साल से ऐसे ही लगा है। इस संबंधी शिव सेना पंजाब के युवा नेता भानू प्रताप व उनके साथियों ने थाना PAU में रिजोर्ट के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। भानू ने कहा कि हिंदू समाज के धार्मिक चिन्ह को इस तरह बाथरूम में लगाया जाना अपराध है।

हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है।एक्शन न होने पर संघर्ष रणनीति बनाएंगे शिव सैनिक थाना PAU में पहुंचे भानू प्रताप ने पुलिस को पुख्ता सबूत दिए। भानू ने कहा कि स्वास्तिक चिन्ह को हिंदू धर्म में सबसे उच्च माना जाता है। यदि शिव सैनिक धरना प्रदर्शन करते हैं तो उन पर कार्रवाई तक करने की बात कही जाती है। लेकिन, अब शिव सैनिक चुप बैठने वाले नहीं हैं। इस मामले में यदि जल्द एक्शन नहीं लिया गया तो वह संघर्ष की अगली रणनीति बनाएंगे। SHO रजिंद्र सिंह ने कहा कि रिजोर्ट प्रबंधकों ने अपनी गलती मानी है। रिजोर्ट प्रबंधकों में सुधीर झा और कमल उनके पास आए थे। रिजोर्ट के मालिक को कल थाने बुलाया गया है। दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर बातचीत होगी। इसके बाद आगे की जो कार्रवाई होगी वह की जाएगी।